{"_id":"6865541d10a99c702c0c1683","slug":"under-the-initiative-of-shri-nanak-foundation-the-elderly-will-get-income-tax-return-facility-at-home-2025-07-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"'संवेदनशील शुरुआत': बुजुर्गों को घर पर मिलेगी आयकर रिटर्न सुविधा, अब तक 5,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
'संवेदनशील शुरुआत': बुजुर्गों को घर पर मिलेगी आयकर रिटर्न सुविधा, अब तक 5,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिक लाभान्वित
अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: श्याम जी.
Updated Wed, 02 Jul 2025 09:16 PM IST
विज्ञापन
सार
श्री नानक फाउंडेशन की 'संवेदनशील शुरुआत' पहल के तहत प्रशिक्षित पेशेवर बुजुर्गों के घर जाकर आयकर रिटर्न दाखिल करने में मदद करते हैं। दिल्ली और एनसीआर में अब तक 5,000 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों को यह सेवा मिल चुकी है।

आयकर रिटर्न
- फोटो : Istock

विस्तार
बुजुर्गों की समस्या को देखते हुए उन्हें घर पर आयकर से जुड़ी सुविधा मिलेगी। इस सुविधा के लिए श्री नानक फाउंडेशन ने एक पहल की शुरुआत की है। इसे 'संवेदनशील शुरुआत' नाम दिया है। यह उन बुजुर्गों की मदद करेगा, जो हर साल आयकर रिटर्न भरने पर असहज महसूस करते हैं। इस सेवा के तहत अब प्रशिक्षित पेशेवर सीधे वरिष्ठ नागरिकों के घर जाकर आयकर दाखिल करने में मदद करते हैं।
विज्ञापन
Trending Videos
फाउंडेशन के संस्थापक लिरिल बंसल ने कहा कि महसूस किया कि टैक्स भरने में बुजुर्गों को जो मानसिक तनाव और असहायता झेलनी पड़ती है वह बहुत अमानवीय अनुभव है। यही कारण है क एक ऐसी पहल शुरू करने का फैसला लिया। इस पहल ने अब तक दिल्ली और एनसीआर में करीब पांच हजार अधिक बुजुर्गों तक घर बैठे सेवा पहुंची है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके पीछे कर सलाहकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की एक संवेदनशील टीम काम कर रही है, जो केवल काम निपटाने के लिए नहीं, बल्कि हर बुजुर्ग से जुड़ने और उसे सम्मान देने के भाव से इस सेवा को अंजाम दे रही है।