{"_id":"67fbb6e766634837610305b1","slug":"a-young-man-riding-a-scooter-died-after-falling-from-a-flyover-due-to-a-collision-with-a-car-2025-04-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत, दो दोस्त घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Accident: तेज रफ्तार कार ने स्कूटी को मारी टक्कर, फ्लाईओवर से गिरकर युवक की मौत, दो दोस्त घायल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Sun, 13 Apr 2025 06:37 PM IST
विज्ञापन
सार
घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को पास के जयपुर गोल्डन अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दो दोस्तों का इलाज चल रहा है।

Accident Demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
मंगोलपुरी इलाके में दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त अंश के रूप में हुई है। शनिवार रात अंश स्कूटी पर सवार होकर अपने दो दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल कर वापस घर लौट रहा था। इस बीच पीरागढ़ी फ्लाई ओवर पर इनके एक अन्य दोस्त की वीडियो कॉल आ गई। अंश फ्लाईओवर पर ही स्कूटी रोक दी। तभी एक बेलगाम कार ने उसकी स्कूटी में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से अंश 25 फीट ऊंचे फ्लाई ओवर से गिर गया, वहीं उसके दोनों दोस्त कार के चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

Trending Videos
घटना को अंजाम देने के बाद चालक कार समेत भाग गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत घायलों को पास के जयपुर गोल्डन अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने अंश को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दो दोस्तों का इलाज चल रहा है। घायलों की पहचान अभिमन्यु और आलोक के रूप में हुई है। पुलिस ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने से मौत का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आस पास के सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक की पहचान करने में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 12 अप्रैल की रात करीब 7.45 बजे मंगोलपुरी थाना पुलिस को सेक्टर तीन रोहिणी स्थित जयपुर गोल्डन अस्पताल से सूचना मिली कि पीरागढ़ी नवजीवन अस्पताल के पास सड़क हादसे में घायल तीन युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल पहुंची। जहां पता चला कि 23 साल के अंश को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। हादसे में घायल दो अन्य युवक अभिमन्यु (21) और आलोक (23) का इलाज चल रहा था। तीनों पालम गांव के इंद्रा पार्क इलाके के रहने वाले थे।
पूछताछ में घायलों ने बताया कि वह दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय में क्रिकेट मैच खेलने गए थे। जहां से तीनों स्कूटी पर सवार होकर घर की ओर जा रहे थे। नवजीवन अस्पताल पीरागढ़ी फ्लाईओवर के सामने से गुजरने के दौरान अभिमन्यु के मोबाइल पर उसके घर वालों का वीडियो कॉल आया। बात करने के लिए उनलोगों स्कूटी को फ्लाईओवर पर किनारे कर रोक दी। इसी दौरान एक सफेद रंग की कार ने उनकी खड़ी स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंश फ्लाईओवर से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि कार के चपेट में आने से अभिमन्यु और आलोक भी घायल हो गए। पुलिस अधिकारी ने बताया कि अंश बारहवीं पास कर चुका था। वहीं अभिमन्यु कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल टेस्ट की तैयारी कर रहा है, जबकि आलोक निजी कंपनी में काम करता है।