सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Aam Aadmi Party's PAC meeting in Delhi

आप ने संगठन में किया बड़ा बदलाव: मनीष सिसोदिया बनाए गए पंजाब के प्रभारी, सौरभ भारद्वाज बने दिल्ली के अध्यक्ष

एएनआई, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 21 Mar 2025 12:09 PM IST
सार

आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) की बैठक में सौरभ भारद्वाज दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष चुने गए। पंजाब में मनीष सिसोदिया प्रभारी और सतेन्द्र जैन को सह प्रभारी बनाया गया है।

विज्ञापन
Aam Aadmi Party's PAC meeting in Delhi
AAP PAC Meeting - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में बड़ा बदलाव किया है। उन्होंने गोपाल राय की जगह पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। शुक्रवार को राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में हुई राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में दिल्ली और पंजाब समेत छह राज्यों के संगठन में बदलाव किया गया।

Trending Videos


बैठक में भारद्वाज को दिल्ली का अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को पंजाब, राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक को छत्तीसगढ़, गोपाल राय को गुजरात व पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। साथ ही, इन राज्यों में नए सह प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं। सत्येंद्र जैन को पंजाब का सह प्रभारी बनाया गया है। डॉ. संदीप को छत्तीसगढ़ के विशेष प्रभारी का अतिरिक्त प्रभार मिला है। वे राष्ट्रीय महासचिव संगठन भी बने रहेंगे। समिति की बैठक में मेहराज मलिक को जम्मू एवं कश्मीर का अध्यक्ष बनाया गया है। बैठक के बाद डॉ. संदीप ने कहा कि कई मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान पार्टी के विस्तार और संगठन के प्रारूप पर चर्चा की गई।
विज्ञापन
विज्ञापन


आप सांसद संदीप पाठक ने कहा, "आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक में कई फैसले लिए गए। गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया गया है। पंकज गुप्ता को गोवा का प्रभारी बनाया गया है। मनीष सिसोदिया को पंजाब का प्रभारी बनाया गया है और मुझे छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। सौरभ भारद्वाज को पार्टी की दिल्ली इकाई का प्रमुख और मेहराज मलिक को पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई का प्रमुख नियुक्त किया गया है।"

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद कहा, "चुनाव में दिल्ली की लगभग आधी आबादी ने हमें (आप) वोट दिया था। हमें इन वोटर्स के साथ उन लोगों का भी ध्यान रखना है, जिन्होंने यह सोचकर भाजपा को वोट दिया था कि हमें 2500 रुपये मिलेंगे और गैस सिलेंडर मिलेगा। हम पार्टी को मजबूत करेंगे और मेरा मानना है कि हारने के बाद संगठन का निर्माण करना सबसे आसान होता है। जो पार्टी की हार के समय भी आपके साथ रहता है, वह खरा सोना होता है।"

पंजाब के प्रभारी के रूप में अपनी नियुक्ति पर आप नेता मनीष सिसोदिया ने कहा, "आम आदमी पार्टी की तरफ से अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के प्रभारी के रूप में काम करने का आदेश दिया है। मैं पिछले कुछ दिनों के अनुभव से कह सकता हूं कि पंजाब के लोगों ने 3 साल पहले जिस तरह अरविंद केजरीवाल को मौका दिया था, उसके बाद से ही पंजाब में बहुत काम हुए हैं। पंजाब के इतिहास में इतने काम पहले कभी नहीं हुए थे। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बहुत अच्छे काम किए हैं... पंजाब में आप के प्रभारी के रूप में मेरी कोशिश यही रहेगी कि पंजाब के लोग एक बदलता हुआ पंजाब देख सकें।"



आप नेता गोपाल राय ने गुजरात के प्रभारी के रुप में अपनी नियुक्ति पर कहा, "आज पार्टी ने निर्णय लिया है कि पूरे देश में संगठन विस्तार का काम तेज किया जाएगा। पार्टी उन राज्यों में काम करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है जहां चुनाव होने वाले हैं और पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी"

यह भी पढ़ें: Delhi : अमेरिकी दूतावास की शिकायत पर वीजा धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, पंजाब-हरियाणा समेत कई राज्यों में सक्रिय


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed