अस्पताल से बोले कपिल मिश्रा- अब तमाशे करेंगे केजरीवाल, दिखाएंगे फर्जी वीडियो
दिल्ली के जल मंत्री पद से हटाए जाने के बाद कपिल मिश्रा अनशन पर बैठे हैं। आज उनके अनशन का छठां दिन है। कपिल को जब से मंत्रीपद से हटाया गया है तब से वो रोज कोई न कोई नया खुलासा रोज करते रहते हैं ऐसे में केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी मैदान में कूद पड़ी हैं। कपिल को विश्वासघाती बताते हुए एक ट्वीट किया है।
Law of Nature never errs. Seeds of विश्वासघात, झूठे आरोप sown, so shall he @KapilMishraAAP reap.Inevitable.
विज्ञापन— Sunita Kejriwal (@KejriwalSunita) May 15, 2017विज्ञापन
सुनीता केजरीवाल के इन आरोपों के बाद कपिल ने भी इनके जवाबी ट्वीट किए-
सुनीता केजरीवाल जी साधना में रत पत्नी हैं। उन्हें अंदाजा भी नहीं उन्ही के घर मे कैसे कैसे कुचक्र रचे जाते है। वो अपना धर्म निभा रहीं हैं 1/2
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
सुनीता केजरीवाल जी सच से अनजान हैं। वो अपने पति के पतन से परेशान हैं।
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
उनकी हर गाली सिर माथे।
उनके खिलाफ कभी कुछ नहीं कहूंगा। 2/2
सर @ArvindKejriwal सुनीता जी का फ़ोन उन्हें वापस दे दो। :)
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
बता दें कि रविवार को आम आदमी पार्टी और केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाने के बाद सोमवार को कपिल ने एक नया खुलासा किया है। कपिल ने अपने इस खुलासे में बताया है कि उनके आरोप लगाने के बाद उसके बचाव में आज केजरीवाल क्या करेंगे। कपिल मिश्रा ने ट्वीट कर ये जानकारी दी है। हालांकि कपिल ने अपने ट्वीट में पार्टी या केजरीवाल का नाम नहीं लिया है लेकिन इशारों-इशारों में उन्होंने अपनी बात बड़ी सफाई से कह दी है।
कपिल ने ट्वीट कर बताया, 'पहले वो चुप्पी साधेंगे, फिर ध्यान भटकाने के लिए तमाशे करेंगे, फिर झूठी फ़ोटो वीडियो वायरल करेंगे, सच से बच कर दुबकेंगे, फिर वो जेल जाएंगे।'
पहले वो चुप्पी साधेंगे, फिर ध्यान भटकाने के लिए तमाशे करेंगे, फिर झूठी फ़ोटो वीडियो वायरल करेंगे, सच से बच कर दुबकेंगे, फिर वो जेल जाएंगे। pic.twitter.com/MAyUXZt172
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
yes, neil is an agent ... see the pic pic.twitter.com/xyJSH4jR2t
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
अपना प्लान भी बताया-
अपना प्लान बताते हुए कपिल ने ट्वीट किया, 'हॉस्पिटल से जब भी डिस्चार्ज किया जाऊंगा, लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलो में CBI और CBDT में FIR करवाऊंगा।'
हॉस्पिटल से जब भी डिस्चार्ज किया जाऊंगा, लिखित शिकायत बनाकर हवाला, काले धन और मनी लॉन्ड्रिंग मामलो में CBI और CBDT में FIR करवाऊंगा
— Kapil Mishra (@KapilMishraAAP) May 15, 2017
कपिल मिश्रा का केजरीवाल पर नया आरोप
नई दिल्ली। दिल्ली के बर्खास्त मंत्री कपिल मिश्रा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर पार्टी फंडिंग के लिए काले धन के इस्तेमाल का आरोप लगाया है। केजरीवाल के खिलाफ अनशन पर बैठे कपिल ने कहा आम आदमी पार्टी ने अपने पैसे के बारे में चुनाव आयोग को गलत जानकारी दी और 16 फर्जी कंपनियों से चंदा लिया।
प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल के खिलाफ आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि मैं उन्हें कॉलर पकड़ कर घसीटते हुए जेल में डाल दूंगा। इसके बाद वह उनके खिलाफ क थित फर्जी चेक दिखाते हुए बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।
दिल्ली सरकार में जल मंत्री रह चुके कपिल मिश्रा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि 2013-14 में आम आदमी पार्टी के खाते में 45 करोड़ रुपये थे। जबकि इसकी वेबसाइट पर नौ करोड़ रुपये दिखाए गए थे। लेकिन चुनाव आयोग को सिर्फ नौ करोड़ रुपये की जानकारी दी गई।
उन्होंने कहा 2014-15 में आप के बैंक खाते में 65 करोड़ रुपये थे और उन्होंने चुनाव आयोग को सिर्फ 32 करोड़ रुपये की जानकारी दी और वेबसाइट पर 27 करोड़ रुपये दिखाए। कपिल ने कहा कि मेरे पास इसके सबूत हैं और मैं सीबीआई के पास जाऊंगा। केजरीवाल सीधे जेल जाएंगे।
चुनाव आयोग से छिपाई जानकारी, वेबसाइट पर भी गलत ब्योरा
कपिल ने कहा कि केजरीवाल ने पार्टी फंडिंग के लिए काले धन का इस्तेमाल किया। पार्टी को मिलने वाले चंदे की जानकारी चुनाव आयोग पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों से छिपाया गया। पार्टी ने फर्जी कंपनियों से चंदा लिया। ये फर्जी कंपनियां केजरीवाल के सहयोगियों की ही हैं।
आप के ही विधायक शिवचरण गोयल की फर्जी कंपनियों से पार्टी चंदा ले रही थी और केजरीवाल को इसकी जानकारी थी। उन्होंने कहा कि नोटबंदी के दौरान दिल्ली के कृष्णानगर स्थित एक्सिस बैंक के जिस ब्रांच में छापा पड़ा था उसी में केजरीवाल को मिला सारा चंदा जमा किया गया था।
यही वजह है कि वे नोटबंदी पर इतने बेचैन थे। प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद नील नाम का शख्स केजरीवाल और आम आदमी पार्टी के इस कथित फर्जीवाड़े की प्रोजेक्टर के जरिये जानकारी दे रहा था।
कपिल ने कहा कि सभी कंपनियों के डायरेक्टर भी आपस में जुड़े हैं। चार्टर्ड अकाउटेंट भी एक है, जिसे ईडी ने गिरफ्तार भी किया है। पार्टी ने सारा पैसा हवाला कारोबार के जरिये हासिल किया। विधायक शिवचरण गोयल की चार फर्जी कंपनियों ने पार्टी को करोड़ों का चंदा दिया। 16 फर्जी कंपनियों ने एक साथ रात 12 बजे चंदा दिया, जो एक्सिस बैंक में जमा किया गया।
कपिल ने एक्सिस बैंक के कई ऐसे चेक दिखाए जिनमें तारीख नहीं लिखी थी। उन्होंने दावा किया कि लाखों, करोड़ों के ये सभी चेक उन्हीं फर्जी कंपनियों के हैं जिनका भुगतान भी आम आदमी पार्टी को कर दिया गया है। उन्होंने इशारों में कहा कि इसमें एक्सिस बैंक की भी मिलीभगत हो सकती है क्योंकि नोटबंदी के दौरान कालेधन से जुड़े सबसे ज्यादा मामले इसी बैंक के सामने आए थे।
शिखंडी की आड़ में आप को खत्म करना चाहती है बीजेपी
चंदे को लेकर केजरीवाल के खिलाफ कपिल के आरोपों के बाद आम आदमी पार्टी ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि यह सब उसे खत्म करने की भाजपा की साजिश है। पार्टी के कोषाध्यक्ष राघव चड्ढा ने कहा कि कपिल मिश्रा शिखंडी बन गए हैं और भाजपा उनकी आड़ लेकर आप पर हमले कर रही है।
कपिल मिश्रा के आरोप
1. अरविंद केजरीवाल ने पार्टी को मिले चंदे की जानकारी छिपाई। पार्टी वेबसाइट में कम चंदा दिखाया और चुनाव आयोग के सामने भी झूठ पेश किया।
2. पार्टी को फर्जी कंपनियों के जरिये चंदा मिला। ये कंपनियां उनके विधायकों और करीबी लोगों की थीं।
3. पार्टी को अनाम स्त्रोतों से मिला चंदा एक्सिस बैंक में जमा कराया गया। एक्सिस की मदद से किया फर्जीवाड़ा।
4. पार्टी के एक विधायक शिवचरण गोयल की पत्नी की फर्जी कंपनियों से पार्टी को मिला चंदा।
5. फर्जी कंपनियों ने आप को 35-35 करोड़ रुपये के दो चेक दिए।
6. पार्टी के बगैर तारीख वाले बैंक चेक हैं, जिनमें रकम लिखी है।
7. ये सभी एक्सिस बैंक के चेक हैं। आप को पैसे देने वाले ज्यादातर लोगों के खाते इसी बैंक में हैं।
8. एक और विधायक नरेश यादव की पत्नी की कंपनी की ओर से भी आप को चंदा दिया गया। यह कंपनी भी फर्जी है।
9. आप ने एक्सिस बैंक से मिलीभगत कर अपने काले धन को ठिकाने लगाया।
10. बबलू और योगेश चंद के फर्जी नामों से चेक लिए गए। जबकि इनका कोई अता-पता नहीं है।
11. प्रिया बंसल ने पार्टी के 90 लाख रुपये का चेक दिया। जबकि उन्होेंने सिर्फ चार हजार रुपये का आयकर रिटर्न दिखाया है।