केजरीवाल पर हमला: 'हमले अमित शाह को रोकने हैं, केजरीवाल को नहीं', आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बड़ा बयान
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान तरल पदार्थ फेंका गया। इसके बाद से दिल्ली की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आप नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से भाजपा को घेरने में जुटे हैं। वहीं, भाजपा के नेताओं ने इसे केजरीवाल का ड्रामा बताया है।
विस्तार
दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। उसे सुधारने की बजाय अमित शाह ने उन पर यह हमला करवाया है। यह पहली बार नहीं है। कल भाजपा सदस्य ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका। भाजपा को समझना चाहिए कि हमले उन्हें और अमित शाह को रोकने हैं, केजरीवाल को नहीं।"
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal, AAP spokesperson Priyanka Kakkar says, " Arvind Kejriwal has been raising questions on the collapsed law and order situation of Delhi. Instead of improving that Amit Shah made this attack… pic.twitter.com/DfbDWR1m8o
विज्ञापन— ANI (@ANI) December 1, 2024विज्ञापन
इससे पहले हमले वाले दिन केजरीवाल ने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीधा सवाल किया। केजरीवाल ने लिखा, ''अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा? दिल्ली में क्राइम रोकिए। क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?''
भाजपा वालों ने की घटिया हरकत- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। भाजपा वालों, दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आई थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को जीरो सीट देंगे।
गृहमंत्री का ध्यान कहीं और- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहले विकासपुरी, फिर नांगलोई और अब ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है। शनिवार को जिस व्यक्ति ने हमला किया, उसकी फोटो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ है। जो व्यक्ति देश के गृह मंत्री के साथ फोटो खिंचवा सकता है, वो भाजपा का कितना करीबी होगा, इसका अंदाजा लगा सकते हैं। संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है, भाजपा बौखला गई है।
कोई हमला नहीं हुआ, ये सिर्फ ड्रामा है- भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी
वहीं, पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भी सियासत तेज है। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का कहना है, '...केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ, ये सिर्फ ड्रामा है। चार दिन बाद आपको पता चल जाएगा कि ये उनका अपना व्यक्ति था।'
#WATCH | Delhi: On a liquid thrown at former Delhi CM and AAP Convener Arvind Kejriwal BJP leader Ramesh Bidhuri says, " ...There was no attack on Kejriwal, it's just a drama...after 4 days, you will get to know that this was their own person..." pic.twitter.com/Yf05N6UmFw
— ANI (@ANI) December 1, 2024
क्या ये सब दिखावा है?- भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला
भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ये हम नहीं, बल्कि कांग्रेस भी कह चुकी है कि जब भी दिल्ली में चुनाव आते हैं तो अरविंद केजरीवाल ऐसे नाटक करते हैं, जहां कोई उन पर हमला करता है, उन पर स्याही फेंकता है। क्या ये सब दिखावा है?'
#WATCH | BJP spokesperson Shehzad Poonawalla says, "...It's not us but Congress has also spoken and said that whenever there are elections around in Delhi, Arvind Kejriwal stages such dramas, where someone attacks him, throws ink on him. Are these things staged? Or, it is the… pic.twitter.com/XxbTnoU0uX
— ANI (@ANI) December 1, 2024
ड्रामा के किंग हैं अरविंद केजरीवाल- भाजपा सांसद मनोज तिवारी
भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है, 'अरविंद केजरीवाल ड्रामा के किंग हैं, जिस तरह से उन्होंने अभी दिल्ली का भरोसा खोया है, वह कोई भी ड्रामा कर सकते हैं... जांच चल रही है। मुझे एक और डर है कि अरविंद केजरीवाल कुछ भी कर सकते हैं, वह अपने आसपास गोलियां भी चलवा सकते हैं, दिल्ली को अरविंद केजरीवाल से सावधान रहना चाहिए।'
आप की विफलताओं को गिनाएंगी सांसद कमलजीत सहरावत
भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत का कहना है, 'हम एक खास मुद्दे पर परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं, इसमें हम जनता को आम आदमी पार्टी की विफलताओं और हमारे द्वारा किए गए कामों के बारे में बताएंगे। यह परिवर्तन यात्रा जनता से जुड़ने के लिए की जा रही है।' मुझे विश्वास है कि जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी। यह यात्रा दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी, इसमें दिल्ली के सभी नेता, विधायक, सांसद और पार्षद भाग लेंगे।'
#WATCH | Delhi | BJP MP Kamaljeet Sehrawat says, "We are doing Parivartan Yatra on a special issue, in this we will tell the public about the failures of Aam Aadmi Party and the work done by us. This Parivartan Yatra is being done to connect with the people of Delhi before the… pic.twitter.com/R2R1UyZszh
— ANI (@ANI) December 1, 2024