सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   AAP spokesperson Priyanka Kakkar speaks on attack on Kejriwal

केजरीवाल पर हमला: 'हमले अमित शाह को रोकने हैं, केजरीवाल को नहीं', आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का बड़ा बयान

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: श्याम जी. Updated Sun, 01 Dec 2024 11:42 AM IST
सार

आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर ग्रेटर कैलाश में पदयात्रा के दौरान तरल पदार्थ फेंका गया। इसके बाद से दिल्ली की राजनीति में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। आप नेता और कार्यकर्ता पूरी तरह से भाजपा को घेरने में जुटे हैं। वहीं, भाजपा के नेताओं ने इसे केजरीवाल का ड्रामा बताया है।

विज्ञापन
AAP spokesperson Priyanka Kakkar speaks on attack on Kejriwal
अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर बोलीं आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली के पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल पर फेंके गए तरल पदार्थ पर आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ का कहना है, "अरविंद केजरीवाल दिल्ली की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते रहे हैं। उसे सुधारने की बजाय अमित शाह ने उन पर यह हमला करवाया है। यह पहली बार नहीं है। कल भाजपा सदस्य ने केजरीवाल पर तरल पदार्थ फेंका। भाजपा को समझना चाहिए कि हमले उन्हें और अमित शाह को रोकने हैं, केजरीवाल को नहीं।"

Trending Videos

 
इससे पहले हमले वाले दिन केजरीवाल ने सोशल मीडिया फोरम एक्स पर पोस्ट कर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से सीधा सवाल किया। केजरीवाल ने लिखा, ''अमित शाह जी, मुझे रोकने से क्या होगा? दिल्ली में क्राइम रोकिए। क्या मुझे रोकने से दिल्ली में अपराध कम हो जाएगा? मुझे रोकने से क्या दिल्ली में खुलेआम शूट-आउट होने बंद हो जाएंगे? क्या दिल्ली की महिलाएं सुरक्षित हो जाएंगी? क्या दिल्ली के व्यापारी सुरक्षित हो जाएंगे?'' 

भाजपा वालों ने की घटिया हरकत- आतिशी
सीएम आतिशी ने कहा कि दिन दहाड़े भाजपा के कार्यकर्ता ने अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। दिल्ली का चुनाव तीसरी बार हारने की बौखलाहट भाजपा में दिख रही है। भाजपा वालों, दिल्ली के लोग ऐसी घटिया हरकतों का बदला लेंगे। पिछली बार 8 सीटें आई थी, इस बार दिल्ली वाले भाजपा को जीरो सीट देंगे।

गृहमंत्री का ध्यान कहीं और- संजय सिंह
आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहले विकासपुरी, फिर नांगलोई और अब ग्रेटर कैलाश में अरविंद केजरीवाल के ऊपर हमला हुआ है। शनिवार को जिस व्यक्ति ने हमला किया, उसकी फोटो केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ है। जो व्यक्ति देश के गृह मंत्री के साथ फोटो खिंचवा सकता है, वो भाजपा का कितना करीबी होगा, इसका अंदाजा लगा सकते हैं। संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की सुरक्षा का मुद्दा उठाया है, भाजपा बौखला गई है।

कोई हमला नहीं हुआ, ये सिर्फ ड्रामा है- भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी

वहीं, पदयात्रा के दौरान अरविंद केजरीवाल पर हुए हमले को लेकर भी सियासत तेज है। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी का कहना है, '...केजरीवाल पर कोई हमला नहीं हुआ, ये सिर्फ ड्रामा है। चार दिन बाद आपको पता चल जाएगा कि ये उनका अपना व्यक्ति था।'
 

क्या ये सब दिखावा है?- भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला

भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ये हम नहीं, बल्कि कांग्रेस भी कह चुकी है कि जब भी दिल्ली में चुनाव आते हैं तो अरविंद केजरीवाल ऐसे नाटक करते हैं, जहां कोई उन पर हमला करता है, उन पर स्याही फेंकता है। क्या ये सब दिखावा है?'
 

ड्रामा के किंग हैं अरविंद केजरीवाल- भाजपा सांसद मनोज तिवारी 

भाजपा सांसद मनोज तिवारी का कहना है, 'अरविंद केजरीवाल ड्रामा के किंग हैं, जिस तरह से उन्होंने अभी दिल्ली का भरोसा खोया है, वह कोई भी ड्रामा कर सकते हैं... जांच चल रही है। मुझे एक और डर है कि अरविंद केजरीवाल कुछ भी कर सकते हैं, वह अपने आसपास गोलियां भी चलवा सकते हैं, दिल्ली को अरविंद केजरीवाल से सावधान रहना चाहिए।'

आप की विफलताओं को गिनाएंगी सांसद कमलजीत सहरावत

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत का कहना है, 'हम एक खास मुद्दे पर परिवर्तन यात्रा कर रहे हैं, इसमें हम जनता को आम आदमी पार्टी की विफलताओं और हमारे द्वारा किए गए कामों के बारे में बताएंगे। यह परिवर्तन यात्रा जनता से जुड़ने के लिए की जा रही है।' मुझे विश्वास है कि जनता भाजपा को आशीर्वाद देगी। यह यात्रा दिल्ली के 70 विधानसभा क्षेत्रों में निकाली जाएगी, इसमें दिल्ली के सभी नेता, विधायक, सांसद और पार्षद भाग लेंगे।'
 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed