Delhi: यात्री से मारपीट करने वाले निलंबित पायलट वीरेंद्र सेजवाल को मिली जमानत, पुलिस ने किया था गिरफ्तार
आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री से कथित मारपीट के आरोप में ऑफ-ड्यूटी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को जमानत मिल गई है। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
विस्तार
निलंबित पायलट वीरेंद्र सेजवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। क्योंकि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर यात्री अंकित दीवान पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज किया गया अपराध जमानती था। मामला दर्ज होने के बाद संबंधित सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए और बयान दर्ज किए गए। आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।
घटनास्थल से इकट्ठा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने के साथ लोगों के बयान दर्ज किए गए। उसके बाद आरोपी कैप्टन को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला 19 दिसंबर का है जब यात्री अंकित दीवान ने टर्मिनल एक पर वीरेंद्र सेजवाल पर मारपीट का आरोप लगाया था। घटना के समय सेजवाल ऑफ ड्यूटी थे और यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।
Pilot Virendra Sejwal was formally arrested and released on bail as the offence is bailable in the case registered against him for allegedly assaulting passenger Ankit Dewan at IGI Airport's Terminal 1: Delhi Police
— ANI (@ANI) December 30, 2025
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया था एक्शन
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया था। एयरलाइन ने साफ कहा था कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे स्पष्टीकरण मांगा।
बाहरी जांच समिति बनेगी
मामला सामने के बाद निष्पक्ष जांच के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस अगले सप्ताह एक बाहरी जांच समिति गठित करेगी। यह समिति घटना के हर पहलू की जांच करेगी और उसी के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी। एयरलाइन अधिकारियों ने पीड़ित यात्री से भी संपर्क किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।
सरकार ने भी लिया संज्ञान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस घटना पर सख्त रुख अपनाया। मंत्रालय ने पायलट को तत्काल ग्राउंड करने का निर्देश दिया और औपचारिक जांच के आदेश दिए। बीसीएएस और सीआईएसएफ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई। मंत्रालय ने कहा था कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।