सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   suspended pilot Virendra Sejwal granted bail who assaulted passenger

Delhi: यात्री से मारपीट करने वाले निलंबित पायलट वीरेंद्र सेजवाल को मिली जमानत, पुलिस ने किया था गिरफ्तार

पीटीआई, नई दिल्ली Published by: अनुज कुमार Updated Tue, 30 Dec 2025 10:02 AM IST
विज्ञापन
सार

आईजीआई एयरपोर्ट पर यात्री से कथित मारपीट के आरोप में ऑफ-ड्यूटी पायलट कैप्टन वीरेंद्र सेजवाल को जमानत मिल गई है। आरोपी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

suspended pilot Virendra Sejwal granted bail who assaulted passenger
हवाई यात्रा (फाइल फोटो) - फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

निलंबित पायलट वीरेंद्र सेजवाल को औपचारिक रूप से गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद जमानत पर रिहा कर दिया गया है। क्योंकि आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर यात्री अंकित दीवान पर कथित तौर पर हमला करने के मामले में उनके खिलाफ दर्ज किया गया अपराध जमानती था। मामला दर्ज होने के बाद संबंधित सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए गए और बयान दर्ज किए गए। आरोपी को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया था। दिल्ली पुलिस ने इस बात की जानकारी दी।

Trending Videos


घटनास्थल से इकट्ठा सीसीटीवी कैमरे के फुटेज की जांच करने के साथ लोगों के बयान दर्ज किए गए। उसके बाद आरोपी कैप्टन को पूछताछ के लिए बुलाया गया। उपलब्ध साक्ष्य के आधार पर आरोपी से पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। मामला 19 दिसंबर का है जब यात्री अंकित दीवान ने टर्मिनल एक पर वीरेंद्र सेजवाल पर मारपीट का आरोप लगाया था। घटना के समय सेजवाल ऑफ ड्यूटी थे और यात्रा करने एयरपोर्ट पहुंचे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन

 

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने लिया था एक्शन
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए पायलट को तुरंत ड्यूटी से हटा दिया था। एयरलाइन ने साफ कहा था कि इस तरह के व्यवहार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता। पायलट को कारण बताओ नोटिस जारी कर उससे स्पष्टीकरण मांगा। 

बाहरी जांच समिति बनेगी
मामला सामने के बाद निष्पक्ष जांच के लिए एअर इंडिया एक्सप्रेस अगले सप्ताह एक बाहरी जांच समिति गठित करेगी। यह समिति घटना के हर पहलू की जांच करेगी और उसी के आधार पर आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई तय की जाएगी। एयरलाइन अधिकारियों ने पीड़ित यात्री से भी संपर्क किया है और सहयोग का आश्वासन दिया है।

सरकार ने भी लिया संज्ञान
नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने भी इस घटना पर सख्त रुख अपनाया। मंत्रालय ने पायलट को तत्काल ग्राउंड करने का निर्देश दिया और औपचारिक जांच के आदेश दिए। बीसीएएस और सीआईएसएफ से विस्तृत रिपोर्ट तलब की गई। मंत्रालय ने कहा था कि यात्रियों की सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed