{"_id":"62f68822e7bcea29a4280acd","slug":"bhojpuri-singer-vinay-arrested-for-smuggling-ganja-he-sung-more-than-100-songs","type":"story","status":"publish","title_hn":"21.50 KG Ganja Recovered: गांजा तस्करी के आरोप में भोजपुरी गायक गिरफ्तार, गा चुका है 100 से ज्यादा गाने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
21.50 KG Ganja Recovered: गांजा तस्करी के आरोप में भोजपुरी गायक गिरफ्तार, गा चुका है 100 से ज्यादा गाने
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Vikas Kumar
Updated Fri, 12 Aug 2022 10:34 PM IST
विज्ञापन
सार
जांच में पता चला कि सीवान बिहार का रहने वाला विनय भोजपुरी गायक है और अब तक सौ से अधिक गाना गा चुका है। पुलिस विनय से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह गांजा की खेप कहां से लाता था और उसे दिल्ली में खेप को किसे सौंपना था।

पुलिस हिरासत में भोजपुरी गायक विनय
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पश्चिमी जिला पुलिस ने गांजा तस्करी के आरोप में भोजपुरी गायक विनय शर्मा को गिरफ्तार किया है। विनय के गाए सौ से अधिक गाने का वीडियो यूट्यूब पर है। पुलिस तस्कर से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन

Trending Videos
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पश्चिम जिला की नारकोटिक्स शाखा को सूचना मिली कि गांजा की तस्करी करने वाला तस्कर इंद्रपुरी के टोडापुर इलाके में आने वाला है। इस सूचना पर पुलिस की एक टीम गठित की गई। पुलिस टीम ने टोडापुर स्थित शास्त्री मार्ग पर घेराबंदी की और वहां पहुंचे विनय को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इसके पास से 21.50 किलो गांजा बरामद हुआ।
विज्ञापन
विज्ञापन
जांच में पता चला कि सीवान बिहार का रहने वाला विनय भोजपुरी गायक है और अब तक सौ से अधिक गाना गा चुका है। पुलिस विनय से पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि वह गांजा की खेप कहां से लाता था और उसे दिल्ली में खेप को किसे सौंपना था। साथ पुलिस इस बात की जानकारी हासिल कर रही है कि गिरोह में कितने सदस्य हैं।