Delhi: 'दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन AAP ने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला', भाजपा का केजरीवाल पर तंज
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन तुमने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला। केजरीवाल इस पूरे शराब घोटाले के किंगपिंग हैं।
विस्तार
दिल्ली शराब घोटाला मामले को लेकर सियासी घमासान जारी है। आम आदमी पार्टी और भाजपा के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप करने में लगे हैं। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने कहा कि मेरा मानना है कि अरविंद केजरीवाल इस पूरे शराब घोटाले के किंगपिंग हैं। केस चल रहा है और कोर्ट ने भी उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाने से मना किया। यह कानूनी प्रक्रिया है और जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है वो बच नहीं सकता।
दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'दिल्ली में खोलनी थी पाठशाला, लेकिन तुमने खोलना शुरू कर दिया मधुशाला। ऐसा लगता है कि भाजपा को दिल्ली के शराब घोटाले पर श्वेत पत्र लाना होगा और मुझे विश्वास है कि हम सब कुछ बिल्कुल स्पष्ट करने के लिए ऐसा करेंगे। सबसे पहले, उन्होंने दिल्ली को लूटा और फिर सरकारी फंड से शराब नीति का मामला लड़ने के लिए लगभग 25 करोड़ रुपये खर्च किए। इसके लिए उन्हें 100 करोड़ रुपये और चाहिए।'
#WATCH | Delhi: BJP MP Manoj Tiwari says, "'Delhi me kholni thi pathshala, lekin tumne kholna shuru kar diya madhushala'... It seems that the BJP will have to bring a white paper on Delhi's liquor scam and I believe that we will do that to make everything crystal clear. Firstly,… pic.twitter.com/Va6bKIxhOW
— ANI (@ANI) April 5, 2024
भाजपा सांसद मनोज तिवारी पर आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है, ''मनोज तिवारी का एक गाना है जिसमें दिखाया गया है कि वे एक शराब की बोतल सिर पर रखकर एक लड़की के पीछे घूम रहे हैं, नशे में झूम रहे हैं। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं है सिर्फ एक सांसद को ही नहीं एक आम व्यक्ति को ऐसे गाने नहीं करने चाहिए। क्योंकि इससे एक युवा शराब पीने के लिए उत्साहित होता है और एक महिला की छवि भी खराब होती है। आज वह व्यक्ति (मनोज तिवारी) उपदेश दे रहा है, यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता।'
#WATCH | Delhi: On BJP MP Manoj Tiwari, AAP leader and Delhi Minister Saurabh Bharadwaj says, "...There is a song of Manoj Tiwari which shows how a boy holding a liquor bottle on his head and swinging behind a girl...I believe that not just an MP, but a common person should not… pic.twitter.com/jPKJnxlbzD
— ANI (@ANI) April 5, 2024