{"_id":"687fa98c848c17030e04501d","slug":"body-was-exhumed-from-grave-in-case-of-suspicious-death-of-a-teenager-in-hapur-2025-07-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"कुकर्म के बाद किशोर की हत्या? मौत के 13वें दिन कब्र से निकाला का शव, परिजन बोले- रिश्तेदार के घर गया था पढ़ने","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कुकर्म के बाद किशोर की हत्या? मौत के 13वें दिन कब्र से निकाला का शव, परिजन बोले- रिश्तेदार के घर गया था पढ़ने
संवाद न्यूज एजेंसी, डासना
Published by: श्याम जी.
Updated Tue, 22 Jul 2025 08:41 PM IST
विज्ञापन
सार
हापुड़ में किशोर की संदिग्ध मौत के मामले में परिजनों की हत्या और कुकर्म की शिकायत के बाद 22 जुलाई को शव कब्र से निकाला गया। मेडिकल परीक्षण के बाद मौत के कारणों की जांच होगी। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया गया है।

डासना स्थित कब्रिस्तान से मृतक किशोर के शव को निकालते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
डासना के एक किशोर की जनपद हापुड़ में नौ जुलाई को संदिग्ध परिस्थिति में मौत के मामले में नया मोड़ आया है। एसपी हापुड़ के पत्राचार के बाद जिलाधिकारी गाजियाबाद के निर्देश पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मंगलवार को किशोर के शव को डासना स्थित कब्रिस्तान से कब्र खोदकर निकाला। गली-सड़ी अवस्था में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का आरोप है कि किशोर की मौत सामान्य स्थिति में नहीं हुई। किशोर के साथ पहले कुकर्म किया गया और करतूत छिपाने के बाद उसकी हत्या की गई है।

Trending Videos
जिलाधिकारी दीपक मीणा के निर्देश पर एसीपी वेव सिटी प्रियाश्री पाल, सीएचसी पर तैनात डॉ. अभिषेक पाल पुलिस बल के साथ मंगलवार को डासना स्थित मखदूम शाह कब्रिस्तान पर पहुंचे। जहां उन्होंने 10 जुलाई को दफनाए गए शव को कब्र खोदकर बाहर निकाला। इस दौरान वीडियोग्राफी भी की गई। हालांकि 13 दिनों बाद शव गली-सढ़ी अवस्था में मिला है। एसीपी प्रियाश्री पाल ने बताया कि किशोर के बड़े भाई ने एसपी हापुड़ को शिकायती पत्र सौंपा था, जिसमें बताया गया कि उनके भाई की मौत बीमारी या अचानक नहीं हुई है। किशोर के साथ पहले कुकर्म किया गया और करतूत उजागर न होने इसके लिए गला दबाकर हत्या कर दी गई।
विज्ञापन
विज्ञापन
पीड़ित के अनुसार, किशोर के शव पर चोट के निशान देखे गए थे। उन्होंने अपने रिश्तेदार से चोट की बाबत पूछताछ की तो उन्होंने जानकारी होने से इनकार कर दिया। आसपास के लोगों के कहने पर उन्होंने शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। इस बीच उन्हें पता चला है कि किशोर के साथ कुकर्म किया गया है। पीड़ित ने अपने ही रिश्तेदार पर आरोप लगाकर एसपी हापुड़ से कार्रवाई की मांग की। इसके बाद एसपी हापुड़ ने जिलाधिकारी गाजियाबाद से शव निकालकर पोस्टमार्टम कराने के लिए पत्राचार किया।
मुफलिसी के चलते नेत्रहीन पिता ने भेजा था किशोर
किशोर का पिता गरीब और नेत्रहीन हैं। उनके पिता चाहते थे कि छोटा बेटा शिक्षित हो। इसके लिए उन्होंने कलेजे पर पत्थर रखकर बेटे को शिक्षित बनाने के लिए जनपद हापुड़ के एक गांव निवासी रिश्तेदार के घर भेजा, जहां किशोर कुरआन हिफ्ज की पढ़ाई कर रहा था। कब्र के नजदीक बेबसी पर आंसू बहा रहे पिता ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके साथ इतना बड़ा फरेब होगा।
डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि किशोर के साथ कुकर्म कर हत्या की गई है। हालांकि शव को हापुड़ से लाकर परिजनों ने बगैर पुलिस को बताए सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। शिकायत के बाद शव को कब्र से निकालकर मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट जनपद हापुड़ पुलिस को सौंपी जाएगी।