Delhi: जेल से बाहर आईं के. कविता, बेटे और भाई से मिलकर हुईं भावुक, कहा- हमें सिर्फ राजनीति के तहत जेल में डाला
एएनआई, दिल्ली
Published by: आकाश दुबे
Updated Tue, 27 Aug 2024 11:01 PM IST
सार
लगभग साढ़े पांच महीने बाद अपने बेटे, भाई और पति से मिलकर के. कविता वुक हो गईं। उन्होंने कहा कि इस स्थिति के लिए केवल राजनीति जिम्मेदार है।
विज्ञापन
पार्टी कार्यालय में मिठाई खिलातीं के. कविता
- फोटो : ANI