{"_id":"676ec3960f0a2330e209c0a6","slug":"caqm-lifts-grape-3-restrictions-from-delhi-ncr-after-rain-2024-12-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Pollution: झमाझम बारिश ने धो डाला प्रदूषण, GRAP-3 की हटी पाबंदियां; जानें क्या रहेगा खुला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Pollution: झमाझम बारिश ने धो डाला प्रदूषण, GRAP-3 की हटी पाबंदियां; जानें क्या रहेगा खुला
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Fri, 27 Dec 2024 08:41 PM IST
सार
सीएक्यूएम ने कहा कि अनुकूल मौसम संबंधी परिस्थितियों और सुबह से लगातार हो रही बारिश के कारण, दिल्ली का एक्यूआई लगातार सुधर रहा है। हालांकि, प्रदूषण के स्तर को प्रबंधित करने के लिए चरण एक और दो के तहत उपाय लागू रहेंगे।
विज्ञापन
ये नज़ारा है इंडिया गेट का।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली समेत एनसीआर के लोगों के लिए अच्छी खबर है। वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने शुक्रवार को पूरे एनसीआर से ग्रेप-3 की पाबंदियों को हटा दिया है। इससे पहले दिल्ली में ग्रेप-4 की पाबंदियां को हटाया गया है। ग्रेप-2 की पाबंदियां जारी रहेंगी।
Trending Videos
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने ग्रैप-तीन की पाबंदियों को हटा दिया है। इससे दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहन चल सकेंगे। साथ ही, निर्माण संबंधी कार्यों में ढील मिलेगी। शुक्रवार शाम मौसम में सुधार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से जारी निर्देश के तहत दिल्ली में ग्रैप-दो की पाबंदियां लागू रहेंगी। यदि एक्यूआई 350 से ऊपर जाता है तो फिर से ग्रैप-3 लागू होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रैप-2 में व्यवस्था डीजल जेनरेटर बंद रहेंगे, पार्किंग फीस को बढ़ाकर निजी वाहनों का इस्तेमाल घटाया जाएगा, सीएनसी, ई-बसें, मेट्रो सर्विस में इजाफा होगा, अपार्टमेंट्स में सिक्योरिटी गार्ड को हीटर दिए जाएंगे।
ग्रेप-3 के तहत इन कार्य पर थी पाबंदी
-पूरे एनसीआर में धूल पैदा करने वाली व वायु प्रदूषण फैलाने वाली सीएंडडी गतिविधियों पर सख्त प्रतिबंध रहता है।
-बोरिंग और ड्रिलिंग कार्यों सहित खुदाई और भराई के लिए मिट्टी का काम।
-पाइलिंग कार्य, सभी विध्वंस कार्य।
-ओपन ट्रेंच सिस्टम द्वारा सीवर लाइन, पानी की लाइन, ड्रेनेज और इलेक्ट्रिक केबलिंग आदि बिछाना।
-ईंट/चिनाई कार्य।
-प्रमुख वेल्डिंग और गैस-कटिंग कार्य, हालांकि, एमईपी (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और प्लंबिंग) कार्यों के लिए छोटी वेल्डिंग गतिविधियों की अनुमति दी जाएगी।
-सड़क निर्माण गतिविधियां और प्रमुख मरम्मत।
-परियोजना स्थलों के भीतर व बाहर कहीं भी सीमेंट, फ्लाई-ऐश, ईंट, रेत, पत्थर आदि जैसी धूल पैदा करने वाली सामग्रियों का स्थानांतरण, लोडिंग/अनलोडिंग।
-कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री ले जाने वाले वाहनों की आवाजाही।
-विध्वंस अपशिष्ट का कोई भी परिवहन।
ग्रैप-4 में थीं ये पाबंदियां
- दिल्ली के बाहर से आने वाले सभी ट्रकों के प्रवेश पर पाबंदी। हालांकि, जरूरी सामान लाने वाले व सीएनजी और इलेक्ट्रिक ट्रकों पर पाबंदी से छूट दी गई थी।
- दिल्ली में पंजीकृत मध्यम व भारी डीजल संचालित माल वाहनों पर प्रतिबंध। जरूरी सामान वाले वाहनों को थी छूट।
- एनसीटी दिल्ली व एनसीआर में डीजल चलित चार पहिया वाहनों पर थी रोक। हालांकि, आपातकालीन वाहनों को छूट दी गई थी। इस श्रेणी में केवल बीएस-6 वाहन चल सकते थे।
- एनसीआर में उद्योगों पर पाबंदी थी। जहां पीएनजी ईंधन की सुविधा नहीं थी और सरकार द्वारा अधिकृत सूची से बाहर के ईंधन के उपयोग पर थी रोक। हालांकि, दूध व डेयरी उत्पादों और मेडिकल उपकरणों से जुड़े उद्योगों को छूट दी गई थी।
- निर्माण व विध्वंस गतिविधियों पर रोक। इसके अलावा फ्लाईओवर, राजमार्ग, पुल व पाइपलाइन समेत अन्य गतिविधियों पर रोक।
- एनसीआर राज्य सरकारें सार्वजनिक, निगम और निजी दफ्तरों में 50 फीसदी क्षमता के साथ घरों से काम करने की छूट देने का था प्रावधान।
- राज्य सरकारें स्कूल व कॉलेज को बंद करने के साथ गैर आपातकालीन वाणिज्यिक गतिविधियों को बंद कर सकती थी।
- डीजल जनरेटर सेट पर प्रतिबंध
बारिश के बावजूद बेहद खराब हवा में सांस ली
राजधानी में दिनभर बारिश के बावजूद वायु गुणवत्ता में सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को लोगों ने बेहद खराब हवा में सांस ली। दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 353 दर्ज किया गया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार विभिन्न दिशा की ओर से चली। इस दौरान हवा की गति आठ किलोमीटर प्रतिघंटे से कम रही, जो शाम को चार किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। ऐसे में लोगों को प्रदूषित हवा से राहत नहीं मिली।
इस दौरान नेहरु नगर, ओखला फेज-2, सिरी फोर्ट में हवा गंभीर श्रेणी में रही। साथ ही, रोहिणी, जहांगीपुरी, आनंद विहार, बवाना समेत 28 इलाकों में एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। चांदनी चौक, डीटीयू व द्वारका में हवा खराब और केवल दिलशाद गार्डन में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही।
एनसीआर में एक्यूआई
दिल्ली--------353
गुरुग्राम-------349
नोएडा--------329
फरीदाबाद------278
गाजियाबाद-----262
ग्रेटर नोएडा-----260
(नोट: आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)
विभिन्न इलाकों में अधिकतम एक्यूआई
-नेहरु नगर-------428
-ओखला फेज-2---421
-सिरी फोर्ट-------402
-करणी सिंह शूटिंग रेंज---397
-द्वारका सेक्टर आठ----395
-आनंद विहार--------391
-मथुरा रोड---------389
(नोट : सभी आंकड़े सीपीसीबी के मुताबिक)