Delhi Metro: केंद्रीय सचिवालय बनेगा ट्रिपल इंटरचेंज मेट्रो स्टेशन, बढ़ेगी यात्रा की सुविधा
मौजूदा समय में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन यलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच एक प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन है। यहां से रोजाना मध्य दिल्ली के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले हजारों कर्मचारी सफर करते हैं।
विस्तार
दिल्ली मेट्रो के फेज पांच (ए) कॉरिडोर को मंजूरी मिल गई है। इसके तहत केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इससे दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मेट्रो नेटवर्क और मजबूत होगा और यात्रियों को अधिक सुविधा मिलेगी।
मौजूदा समय में केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन यलो लाइन और वायलेट लाइन के बीच एक प्रमुख इंटरचेंज स्टेशन है। यहां से रोजाना मध्य दिल्ली के विभिन्न सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले हजारों कर्मचारी सफर करते हैं। फेज पांच (ए) के तहत अब केंद्रीय सचिवालय स्टेशन को यलो लाइन, वायलेट लाइन और मैजेंटा लाइन के विस्तार से जोड़ा जाएगा।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) कॉर्पोरेट संचार के प्रधान अधिशासी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि मैजेंटा लाइन का यह विस्तार सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के अंतर्गत आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक होगा। इससे कर्तव्य भवनों सहित पूरे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह सुविधा मिलने के बाद रोजाना लगभग 60 हजार सरकारी कर्मचारियों और करीब 2 लाख आगंतुकों को लाभ होगा। मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ने से निजी वाहनों का इस्तेमाल कम होगा, जिससे ट्रैफिक और प्रदूषण में कमी आएगी और लोगों की यात्रा आसान होगी।
मौजूदा समय में कुल 29 इंटरचेंज स्टेशन
डीएमआरसी के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो नेटवर्क में मौजूदा समय में कुल 29 इंटरचेंज स्टेशन हैं। फेज 4 के पूरा होने के बाद यह संख्या 43 हो जाएगी और फेज पांच (ए) के बाद कुल इंटरचेंज स्टेशनों की संख्या 46 हो जाएगी। इससे दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क और मजबूत होगा और यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी का लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि मौजूदा समय में कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन दिल्ली का एक प्रमुख ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन है।
यहां यलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम), वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह, बल्लभगढ़) और रेड लाइन (शहीद स्थल से रिठाला) जुड़ी हुई हैं। ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशनों की सुविधा यात्रियों को एक ही स्थान पर तीन मेट्रो लाइनों के बीच आसानी से बदलाव करने का अवसर देती है।
यात्रा का समय कम होगा
फेज पांच (ए) के तहत केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां यलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम), वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह, बल्लभगढ़) और मैजेंटा लाइन के विस्तार को जोड़ा जाएगा। मैजेंटा लाइन का यह विस्तार सेंट्रल विस्टा कॉरिडोर के अंतर्गत आरके आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक होगा।
आजादपुर मेट्रो स्टेशन होगा ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन
फेज 4 के तहत आजादपुर मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। इस स्टेशन पर यलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम), पिंक लाइन (मजलिस पार्क से मौजपुर/शिव विहार) और मैजेंटा लाइन (जनकपुरी पश्चिम से आरके आश्रम मार्ग) आपस में जुड़ेंगी। इससे उत्तर, उत्तर-पश्चिम और पूर्वी दिल्ली के यात्रियों को एक ही स्थान पर तीन मेट्रो लाइनों के बीच बदलने की सुविधा मिलेगी। ट्रिपल इंटरचेंज बनने से यात्रा का समय कम होगा और यात्रियों को अधिक सुगम और तेज परिवहन सुविधा प्राप्त होगी।
नई दिल्ली में भी होगा ट्रिपल इंटरचेंज
फेज 4 में नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां यलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम), एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर-25) और मैजेंटा लाइन (इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ सेक्शन) आपस में जुड़ेंगी। इस व्यवस्था से शहर, हवाई अड्डे और विभिन्न इलाकों के बीच सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। ट्रिपल इंटरचेंज बनने से यात्रियों का समय बचेगा और दिल्ली मेट्रो नेटवर्क और अधिक मजबूत होगा।
लाजपत नगर और इंद्रलोक में भी होगी यह सुविधा
फेज 4 के तहत लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन को ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां वायलेट लाइन (कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह, बल्लभगढ़), पिंक लाइन (मजलिस पार्क से मौजपुर/शिव विहार) और प्रस्तावित गोल्डन लाइन (लाजपत नगर से साकेत जी ब्लॉक) आपस में जुड़ेंगी। इससे दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और एक ही स्टेशन पर तीन मेट्रो लाइनों के बीच आसानी से सफर बदला जा सकेगा। वहीं, इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन भी ट्रिपल इंटरचेंज के रूप में विकसित किया जाएगा। यहां रेड लाइन (शहीद स्थल न्यू बस अड्डा से रिठाला), ग्रीन लाइन (इंद्रलोक से ब्रिगेडियर होशियार सिंह) और मैजेंटा लाइन (इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ सेक्शन) का इंटरचेंज होगा। इससे उत्तर और पश्चिमी दिल्ली के यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी और यात्रा का समय कम होगा।