{"_id":"697bc544fd3c1d5dc40bbcf5","slug":"young-man-who-had-gone-out-for-a-walk-from-his-home-in-narela-was-murdered-by-slitting-his-throat-2026-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Murders: नरेला में घर से टहलने निकले युवक की गला रेतकर हत्या, मंगोलपुरी में चाकू से गोदकर मार डाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Murders: नरेला में घर से टहलने निकले युवक की गला रेतकर हत्या, मंगोलपुरी में चाकू से गोदकर मार डाला
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Fri, 30 Jan 2026 02:08 AM IST
विज्ञापन
सार
शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि रंजिश की वजह से विक्की की हत्या की गई। हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
demo
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नरेला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में घर से टहलने के लिए निकले युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त विक्की (23) के रूप में हुई है। 26 जनवरी की रात वह घर से निकला था। बृहस्पतिवार को उसका शव बवाना सेक्टर-5 के ई ब्लाक स्थित झाड़ियों में मिला। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। शुरुआती जांच के बाद पुलिस आशंका जता रही है कि रंजिश की वजह से विक्की की हत्या की गई। हत्या का मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक बिहार निवासी विक्की परिवार के साथ मेट्रो विहार इलाके में रहता था। परिवार में पिता रघुवीर सिंह, माता संगीता और दो भाई नीरज और धीरज हैं। विक्की नरेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक कंपनी में माल ढोने वाला ऑटो चलाता था। उसके भाई नीरज ने बताया कि 26 जनवरी को छुट्टी थी। वह घर पर ही था। रात करीब आठ बजे वह पिता को टहलकर आने की बात कर घर से निकला। इसके पास वह वापस नहीं लौटा। 27 जनवरी को परिजन उसकी तलाश में जुटे।
विज्ञापन
विज्ञापन
परिजनों ने उसके कई दोस्तों से पूछताछ की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। 28 जनवरी को परिजनों ने नरेला औद्योगिक क्षेत्र थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। शिकायत के दो घंटे बाद ही उसका शव बरामद हो गया। नीरज ने शव की पहचान अपने भाई विक्की के रूप में की। उसकी गला रेतकर हत्या की गई थी। पुलिस ने क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। टीम ने जांच पड़ताल करने के बाद वहां से साक्ष्य हासिल किए।
पड़ोसी लड़के पर हत्या का शक
परिजनों ने पड़ोसी लड़के पर हत्या करने का शक जताया है। परिजनों ने पुलिस को बताया है कि विक्की का पड़ोस में रहने वाले एक युवक से झगड़ा हुआ था। पिछले साल दिवाली के दिन भी मृतक का उसी लड़के से विवाद हुआ था। जिसमें उसने उसे जान से मारने की धमकी दी थी। परिजनों ने पुलिस से आरोपी लड़के को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की मांग की है।
मामूली कहासुनी के बाद युवक की चाकू गोदकर हत्या, दोस्त भी घायल
मंगोलपुरी इलाके में बुधवार देर रात एक युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। वहीं, हमले में उसका दोस्त मामूली रूप से घायल हो गया। मृतक की शिनाख्त 28 साल के मोहित के रूप में हुई है। वहीं घायल विक्की को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान संदीप के रूप में हुई है। वह पेशे से रिक्शा चालक है।
शुरुआती जांच में पता चला कि मोहित दोस्त विक्की के साथ आरोपी के घर गया था। जहां किसी बात पर विवाद होने पर आरोपी ने उसकी जांघ में चाकू मार दिया। भागने के दौरान मोहित गिर गया और ज्यादा खून बहने की वजह से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चाकू बरामद कर लिया है। आरोपी से पूछताछ कर मामले की छानबीन की जा रही है।
बाहरी जिला पुलिस उपायुक्त सचिन शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी की सुबह करीब 7.16 बजे मंगोलपुरी थाना पुलिस को खबर मिली कि एक युवक मंगोलपुरी स्थित जे ब्लाक में घायल पड़ा है। मौके पर पहुंची पुलिस युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जांच में पता चला कि मोहित माता-पिता व भाई-बहन के साथ मंगोलपुरी आई ब्लाक में रहता था। वह टेंट लगाने का काम करता था। जांच में पता चला कि 28 जनवरी की रात करीब 10 बजे मोहित अपने दोस्त विक्की के साथ मंगोलपुरी वाई ब्लाक में रहने वाले संदीप के घर गया था।
वहां किसी मामूली बात पर उनके बीच झगड़ा हो गया। जिसके बाद आरोपी ने इन दोनों पर ही चाकू से हमला कर दिया। चाकू लगने के बाद मोहित और विक्की वहां से भागे। विक्की वहां से अस्पताल पहुंच गया वहीं मोहित जे ब्लाक के पास फुटपाथ से टकराकर वहीं गिर गया। पुलिस ने विक्की के बयान पर हत्या और हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को संदीप को इलाके से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद कर लिया गया।
स्कूटी से बाइक टच होने पर युवक पर चाकू से जानलेवा हमला
उत्तम नगर इलाके में स्कूटी से बाइक टच होने पर हुए विवाद में स्कूटी सवार लोगों ने बाइक चला रहे प्रॉपर्टी डीलर पर चाकू से हमला कर उनको बुरी तरह घायल कर दिया। पीड़ित की पहचान 35 साल के गुलशन के रूप में हुई है। दोस्त ने उनको पास के अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के बाद पीड़ित के बयान और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। गुलशन परिवार के साथ हस्तसाल इलाके में रहता है।
वह अपने पिता प्रेम प्रकाश के साथ प्रॉपर्टी का काम करता है। उत्तम नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में गुलशन ने बताया कि 14 जनवरी की रात करीब सवा नौ बजे वह बाइक से घर जा रहा था। दाल मिल रोड के पास उसकी बाइक अचानक बंद हो गई। तभी पीछे से आ रही एक स्कूटी उनकी बाइक से टच हो गई। इस पर स्कूटी सवार दो लोग उससे गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उनके साथ मारपीट की और चाकू से हमला कर दिया।