हादसा या हत्या: खुला दरवाजा देख कार के अंदर बैठा जावेद, तड़प-तड़पकर गई जान; गाड़ी मालिक को नहीं पता कौन है ये
शाम 5:34 बजे कार मालिक गुरु प्रताप अपनी ड्यूटी खत्म करके कार के पास आए और लॉक खोलकर अपनी कार की सीट पर बैठे तो उन्होंने पिछली सीट के बीच एक युवक को मृत पड़ा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी।
विस्तार
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन परिसर में खड़ी एक लग्जरी कार में युवक का शव मिला है। मृत युवक की पहचान जावेद के रूप में हुई है। अभी तक की जांच में पता चला है कि बिना लॉक वाली कार में जावेद बैठ गया और आशंका है कि दम घुंटने से मौत हुई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच कर रही है।
रेलवे पुलिस उपायुक्त केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि 31 अक्तूबर की शाम करीब 7.30 बजे आनंद विहार रेलवे स्टेशन थाना पुलिस को रेलवे यार्ड में खड़ी एक कार में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। कार की पिछली सीट पर एक युवक का शव पड़ा था। जांच में मृतक की शिनाख्त गांव बकरा पूर्णिया बिहार निवासी 28 साल के जावेद के रूप में हुई। उसके कपड़े, पिट्ठू बैग और मोबाइल फोन उसके पास पड़े थे। अंदर से गेट खोलने के लिए लगे लीवर टूटे हुए पाए गए। शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया। पता चला कि जावेद बिहार जाने के लिए आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचा था।
पूछताछ के दौरान पता चला कि कार मालिक गुरु प्रताप आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर वरिष्ठ सेक्शन इंजीनियर इलेक्ट्रिकल के तौर पर कार्यरत हैं। वह भी मौके पर मौजूद थे। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की। जिसमें पता चला कि 31 अक्तूबर की सुबह गुरु प्रताप अपनी कार से आए और पार्किंग में कार खड़ी करके जल्दबाजी में बिना कार लॉक किए ही अपने कार्यालय चले गए। इसके बाद मृतक जावेद जो राज मिस्त्री का काम करता था और ट्रेन से बिहार जाने के लिए आया था, करीब 11:22 बजे अपना पिट्ठू बैग लेकर कार के पास पहुंचा। उसने कार की डिक्की खोलकर उसे चेक किया। डिक्की बंद करने के बाद उसने आगे वाली सीट का दरवाजा खोला और कार के अंदर पिछली सीट पर चला गया।
इसके बाद दोपहर लगभग 1:50 बजे गुरु प्रताप ने अपने कार्यालय के कर्मचारी को अपनी कार से उसका लंच बॉक्स बैग लाने के लिए भेजा। कर्मचारी कार की अगली सीट पर रखे लंच बॉक्स वाला बैग उठाया और कार को लॉक करके चला गया। फुटेज में करीब 1:54 बजे से 3:13 बजे तक कार के अंदर जावेद को बेचैनी से कार को अंदर से खोलने की कोशिश करते हुए देखा गया। उसके बाद बंद कार के अंदर उसकी कोई हलचल नहीं देखी गई।
शाम 5:34 बजे कार मालिक गुरु प्रताप अपनी ड्यूटी खत्म करके कार के पास आए और लॉक खोलकर अपनी कार की सीट पर बैठे तो उन्होंने पिछली सीट के बीच एक युवक को मृत पड़ा हुआ पाया। उन्होंने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त ने बताया कि मृत युवक का शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में डॉक्टरों ने दम घूंटने से मौत की आशंका जताई है। पुलिस ने उसके बिसरा को जांच के लिए भेज दिया है।