सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Priyanka Gandhi appeals to PM and CM regarding rising pollution in Delhi

Priyanka Gandhi: 'राजनीतिक मजबूरियों से ऊपर उठकर एकजुट हों', जानें पीएम और सीएम से क्यों बोलीं प्रियंका गांधी

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: Digvijay Singh Updated Sun, 02 Nov 2025 02:05 PM IST
सार

कांग्रेस नेता ने कहा कि इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए वे जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे। साल दर साल दिल्ली के नागरिक इस जहरीलेपन का शिकार होते हैं और उनके पास कोई उपाय नहीं है।

विज्ञापन
Priyanka Gandhi appeals to PM and CM regarding rising pollution in Delhi
प्रियंका गांधी - फोटो : सोशल मीडिया
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने प्रदूषण को लेकर चिंता जताई है। प्रियंका गांधी ने कहा कि पहले वायनाड और फिर बिहार के बछवाड़ा से दिल्ली की हवा में लौटना वाकई परेशान करने वाला है। इस शहर को प्रदूषण ने मानो उस पर एक धुएं और ग्रे रंग का चादर डाल दिया हो। आगे उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब अपनी राजनीतिक मजबूरियों की परवाह किए बिना एकजुट होकर प्रदूषण के बारे में कुछ कदम उठाएं। कांग्रेस सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। 



कांग्रेस नेता ने कहा कि इस भयावह स्थिति को कम करने के लिए वे जो भी कदम उठाएंगे, हम सब उनका समर्थन और सहयोग करेंगे। साल दर साल दिल्ली के नागरिक इस ज़हरीलेपन का शिकार होते हैं और उनके पास कोई उपाय नहीं है। सांस की समस्याओं से जूझ रहे लोग, रोज़ाना स्कूल आने-जाने वाले बच्चे और खासकर बुज़ुर्गों को इस गंदी धुंध को दूर करने के लिए तुरंत काम करने की जरूरत है। प्रियंका गाांधी ने इस मामले पर तुरंत कदम उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, सीएम रेखा गुप्ता से अपील की है।
विज्ञापन
विज्ञापन


जहरीली होती जा रही दिल्ली की हवा 
राजधानी दिल्ली में हवा जहरीली होती जा रही है। प्रदूषण में इजाफा हो रहा है। आज यानी रविवार को एक बार फिर क्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। सीपीसीबी के मुताबिक दिल्ली में एम्स और आस-पास के इलाकों में एक्यूआई 421 दर्ज किया गया है। 421 एक्यूआई गंभीर कैटेगरी है। बढ़ते प्रदूषण से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है और आंखों में जलन की समस्या भी हो सकती है। 

ये भी पढ़ें:  Air Pollution in Delhi: जहरीली हुई राजधानी की हवा, सांसों पर संकट बरकरार, गंभीर कैटेगरी में पहुंच गया एक्यूआई

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक राजधानी के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों ने हवा की क्वालिटी 'खराब' रेंज में रिकॉर्ड की, जबकि कुछ इलाकों में 'बहुत खराब' श्रेणी दर्ज की गई। सुबह आठ बजे आनंद विहार (298), अलीपुर (258), अशोक विहार (404), चांदनी चौक (414), द्वारका सेक्टर-8 (407), आईटीओ (312), मंदिर मार्ग (367), ओखला फेज़-2 (382), पटपड़गंज (378), पंजाबी बाग (403), आरके पुरम (421), लोधी रोड (364), रोहिणी (415), और सिरीफोर्ट (403)  एक्यूआई दर्ज किया गया। इनमें से ज़्यादातर रीडिंग ने शहर को 'गंभीर' या 'बहुत खराब' कैटेगरी में रखा।



 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed