{"_id":"6907f77d7822ed045705e3e5","slug":"ward-by-election-notification-will-be-issued-today-nomination-papers-can-be-filed-till-november-10-2025-11-03","type":"story","status":"publish","title_hn":"MCD: आज जारी होगी वार्ड उपचुनाव की अधिसूचना, उम्मीदवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे दाखिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MCD: आज जारी होगी वार्ड उपचुनाव की अधिसूचना, उम्मीदवार सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक नामांकन कर सकेंगे दाखिल
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: विजय पुंडीर
Updated Mon, 03 Nov 2025 05:59 AM IST
सार
एमसीडी के वार्ड 35-मुंडका, 56-शालीमार बाग बी, 65-अशोक विहार, 74-चांदनी चौक, 76-चांदनी महल, 120-द्वारका बी, 128-दिचाऊं कलां, 139-नारायणा, 163-संगम विहार ए, 164-दक्षिणपुरी, 173-ग्रेटर कैलाश और 198-विनोद नगर में उपचुनाव होंगे।
विज्ञापन
एमसीडी मुख्यालय
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग सोमवार को एमसीडी के 12 वार्डों में होने वाले उपचुनाव की अधिसूचना जारी करेगा। इसके बाद नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 10 नवंबर तक चलेगी। उम्मीदवार सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर (आरओ) के कार्यालय में नामांकन दाखिल कर सकेंगे।
एमसीडी के वार्ड 35-मुंडका, 56-शालीमार बाग बी, 65-अशोक विहार, 74-चांदनी चौक, 76-चांदनी महल, 120-द्वारका बी, 128-दिचाऊं कलां, 139-नारायणा, 163-संगम विहार ए, 164-दक्षिणपुरी, 173-ग्रेटर कैलाश और 198-विनोद नगर में उपचुनाव होंगे। नामांकन पत्रों की जांच 12 नवंबर को होगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तिथि 15 नवंबर तय की गई है। मतदान 30 नवंबर को सुबह 7:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगा। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करते समय सामान्य वर्ग के लिए 5000 रुपये और अनुसूचित जाति वर्ग के लिए 2500 रुपये की सुरक्षा राशि जमा करानी होगी। साथ ही, नामांकन पत्र दाखिल करने के समय उम्मीदवार के साथ अधिकतम दो व्यक्ति ही आरओ कार्यालय में प्रवेश कर सकेंगे। प्रत्येक उम्मीदवार के लिए चुनावी व्यय की अधिकतम सीमा आठ लाख रुपये तय की गई है। आयोग ने 11 चुनाव प्रेक्षक और 11 व्यय प्रेक्षक नियुक्त किए हैं जो पूरी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।
चुनाव आयोग ने मतदाताओं की सुविधा के लिए निगम चुनाव दिल्ली एप भी शुरू किया है। इससे मतदाता वार्ड, मतदान केंद्र और मतदाता सूची की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।