सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Blast Shaheen ex-husband claimed Shaheen was against religious restrictions, never wore burqa

UP: 'कभी न पहना बुर्का... बच्चों को भी भूली', विदेश में ये काम करने की थी चाहत; शाहीन पर पूर्व पति ने खोला राज

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 13 Nov 2025 04:36 PM IST
सार

शाहीन के पूर्व पति ने दावा किया है कि शाहीन धार्मिक बंदिशों के खिलाफ थी। कानपुर के नेत्र विशेषज्ञ ने बताया कि शाहीन बेहतर जिंदगी की चाहत में विदेश में बसना चाहती थी। अपने दोनों बच्चों को भी भूल गई।

विज्ञापन
Delhi Blast Shaheen ex-husband claimed Shaheen was against religious restrictions, never wore burqa
Delhi Blast - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

आतंकी गुट जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े संगठन जमात-उल-मोमिनात की भारत प्रमुख डॉ. शाहीन सईद का परिवार मान नहीं पा रहा कि वह आतंकी गतिविधियों में शामिल हो सकती है। शाहीन के पूर्व पति ने दावा किया कि वह धार्मिक बंदिशों के सख्त खिलाफ थी और उसने कभी बुर्का नहीं पहना। उन्होंने कहा, वह बेहतर जिंदगी की चाहत में विदेश में बसना चाहती थी। 
Trending Videos


कानपुर में शाहीन के पूर्व पति व नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. जफर हयात ने बताया, मुझे मंगलवार शाम ही इस मामले में उसकी संलिप्तता के बारे में पता चला। मेरी और शाहीन की शादी नवंबर, 2003 में हुई थी। हम दोनों ने अलग-अलग मेडिकल की पढ़ाई की थी। मैं उससे सीनियर था।
विज्ञापन
विज्ञापन


हमारा तलाक 2012 के अंत में हुआ। हमारे बीच कभी झगड़ा नहीं हुआ। वह प्यार करने वाली और ख्याल रखने वाली इंसान थी। हयात ने बताया, तलाक के बाद से हमारे बीच कोई संपर्क नहीं है। मुझे जरा भी अंदाजा नहीं था कि वह ऐसी गतिविधियों में शामिल हो सकती है। 

भाई ने कहा, शाहीन से चार साल से संपर्क नहीं 
शाहीन के भाई मोहम्मद शोएब ने कहा कि पुलिस और आतंकवाद निरोधी दस्ते के अधिकारी घर आए और तलाशी ली। साथ ही सामान्य ढंग से सवाल पूछे। उन्होंने न तो मेरे पिता और न ही मेरे साथ कोई सख्ती की।  उन्होंने सिर्फ यह पूछा कि मेरी बहन ने हमसे कब मिलना बंद कर दिया था।

शोएब ने कहा, शाहीन से हमारा कोई संपर्क नहीं है। हमारी आखिरी बार बात हुए चार साल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि मेरे माता-पिता कभी-कभी उससे बात करते थे। स्वाभाविक रूप से वे अपने बच्चों को फोन कर पूछेंगे कि वे कैसे हैं। मैं बड़ा भाई हूं, जाहिर है, मुझे भी उसकी चिंता होगी। 

रसायन विज्ञान में शुरू से तेज थी
दिल्ली में बम धमाके के मामले में गिरफ्तार हुईं संदिग्ध डॉ.शाहीन सईद को बचपन से पढ़ने का शौक था। इंटरमीडिएट में रसायन विज्ञान उसे 100 में 75 अंक मिले थे। लखनऊ के लाल बाग गर्ल्स इंटर कॉलेज से हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की पढ़ाई करने वालीं डॉ.शाहीन हमेशा से होनहार रहीं। सीपीएमटी की परीक्षा में उसकी यूपी रैंक 250 थी। डॉ. शाहीन को सबसे पहले मेरठ मेडिकल कॉलेज में दाखिला मिला। हालांकि, प्रयागराज के मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में उसने प्रवेश लिया।
 

मेडिकल कॉलेज में खंगाला रिकॉर्ड
खुफिया एजेंसी डॉ. शाहीन का रिकॉर्ड खंगालने बुधवार को मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज पहुंची। दो घंटे चली जांच में पढ़ाई से संबंधित दस्तावेज खंगाले गए। शिक्षकों के बयान लेने के साथ छात्रावास के रजिस्टर तक की जानकारी मांगी गई।

पता लगाया गया कि पढ़ाई के दौरान शाहीन का किन लोगों से संपर्क था। खुफिया एजेंसी को खास जानकारी नहीं मिल सकी। कॉलेज प्रशासन की ओर से मुहैया कराए दस्तावेज में शाहीन के घर के पते की जानकारी भी ली गई। 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed