सब्सक्राइब करें

Delhi Blast: लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब और ये मंदिर थे निशाने पर... मुजम्मिल के फोन से खुला राज

अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली Published by: शाहरुख खान Updated Thu, 13 Nov 2025 04:39 PM IST
सार

दिल्ली बम धमाके की जांच में जुटी एजेंसियों के मुताबिक, लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर उनके निशाने पर थे। देशभर में रेलवे स्टेशनों और शॉपिंग मॉल्स को भी निशाना बनाने की तैयारी थी। 

विज्ञापन
Delhi Blast Red Fort India Gate Constitution Club and many temples target Secret revealed from Muzammil phone
Delhi Blast - फोटो : अमर उजाला
फरीदाबाद से गिरफ्तार सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल से जुड़े डॉ. मुजम्मिल गनई ने इस साल जनवरी में कई बार लाल किला इलाके की रेकी थी। उसके मोबाइल फोन के डंप डाटा से यह खुलासा हुआ है। जांच एजेंसियां मान रही हैं कि रेकी 26 जनवरी को इस ऐतिहासिक स्मारक को निशाना बनाने की साजिश के तहत की गई थी, पर तब यह साजिश नाकाम हो गई। जांचकर्ताओं को फरीदाबाद के सफेदपोश आतंकी मॉड्यूल के तहत पकड़े गए आठ संदिग्धों से पूछताछ में इस साजिश का पता चला है। एजेंसियों के मुताबिक, लाल किला, इंडिया गेट, कॉन्स्टीट्यूशन क्लब और गौरी शंकर मंदिर उनके निशाने पर थे। देशभर में रेलवे स्टेशनों और शॉपिंग मॉल्स को भी निशाना बनाने की तैयारी थी। 
Trending Videos
Delhi Blast Red Fort India Gate Constitution Club and many temples target Secret revealed from Muzammil phone
डॉ. मुजम्मिल की फाइल फोटो - फोटो : अमर उजाला
मुजम्मिल और धमाके के आरोपी डॉ. उमर नबी के तुर्किये कनेक्शन का भी खुलासा हुआ है। वहीं, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने विशेष जांच दल का गठन कर धमाके की जांच शुरू कर दी है।
 
विज्ञापन
विज्ञापन
Delhi Blast Red Fort India Gate Constitution Club and many temples target Secret revealed from Muzammil phone
संदिग्ध डॉ. मोहम्मद उमर - फोटो : पीटीआई
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुजम्मिल के मोबाइल फोन के डाटा से पता चला है कि जनवरी के पहले सप्ताह में लाल किला क्षेत्र में और उसके आसपास उसकी बार-बार मौजूदगी थी। मुजम्मिल अपने सहयोगी उमर के साथ सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ के पैटर्न का अध्ययन करने के लिए कई बार वहां गया था। 
 
Delhi Blast Red Fort India Gate Constitution Club and many temples target Secret revealed from Muzammil phone
दिल्ली में हुए धमाके के बाद मौके पर तैनात सुरक्षाबल - फोटो : पीटीआई
टावर लोकेशन डाटा और नजदीकी इलाकों से जुटाए गए सीसीटीवी फुटेज से उनकी गतिविधियों की पुष्टि हुई है। जांच एजेंसियों को यह भी पता चला है कि उमर और मुजम्मिल तुर्किये भी गए थे। जांचकर्ताओं को उनके पासपोर्ट में तुर्किये के आव्रजन टिकट मिले हैं। 
विज्ञापन
Delhi Blast Red Fort India Gate Constitution Club and many temples target Secret revealed from Muzammil phone
दिल्ली में हुए धमाके के बाद मौके पर तैनात पुलिसबल - फोटो : पीटीआई
अब जांच की जा रही है कि क्या दोनों अपनी यात्रा के दौरान किसी विदेशी हैंडलर से मिले थे। जांचकर्ता मुजम्मिल के संचार और डिजिटल फुटप्रिंट का भी विश्लेषण कर रहे हैं, ताकि मॉड्यूल की गतिविधियों के लिए धन और विस्फोटकों के स्रोत के बारे में पता लगाया जा सके। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या अन्य संदिग्धों ने भी इसी तरह की टोह ली थी या गिरफ्तार संदिग्धों को रसद सहायता दी थी। 
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed