सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Crime Branch arrested 10 members of a gang involved in betting on Australia's Big Blash T-20 League

Delhi: ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 आरोपी गिरफ्तार

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: श्याम जी. Updated Sun, 22 Dec 2024 04:57 PM IST
सार

दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने सट्टा लगाने वाले 10 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। 
 

विज्ञापन
Delhi Crime Branch arrested 10 members of a gang involved in betting on Australia's Big Blash T-20 League
Crime Demo - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ऑस्ट्रेलिया के बिग ब्लैश टी-20 लीग पर सट्टा लगाने वाले गिरोह को पकड़ा है। मामले में 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सभी आरोपी अलग-अलग राज्यों के रहने वाले हैं। आरोपी गिरोह बनाकर सट्टेबाजी कर रहे थे। पूछताछ में पता चला कि आरोपी ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से सट्टा लगाते थे।

Trending Videos


पुलिस अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में दिल्ली के करोल बाग निवासी राजू वैष्णव, अजय कुमार, जाग्रत सैहनी उर्फ सनी व परवेस कुमार, दिल्ली के कमला नगर निवासी योगेश तनेजा, यूपी के आगरा निवासी तरुण खन्ना व रविंदर देयोल उर्फ हैप्पी, राजस्थान के जयपुर निवासी मनीष जैन, राजस्थान के पाली निवासी कुशल और गौतम दास हैं। इनके कब्जे से पांच लैपटॉप, 14 मोबाइल फोन आदि बरामद किया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन


क्राइम ब्रांच आरोपी राजू के बारे में यह सूचना मिली कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर सट्टा चला रहा है। सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया में क्रिकेट की टी-20 बिग बैश लीग 2024-2025 (बीबीएल) चल रही है, जिसपर सट्टा लगाया जा रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने करोल बाग के जोशी रोड पर एक फ्लैट में छापेमारी कर आरोपी राजू वैष्णव समेत 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में यह पता चला कि बिग बैश लीग 2024-2025 का 7वां टी-20 क्रिकेट मैच होबार्ट हरिकेंस और पर्थ स्कॉर्चर्स के बीच सुबह साढ़े दस बजे खेला गया था, जिस पर आरोपियों ने सट्टा लगाया था।

दो तरह से लगाया जा रहा था सट्टा
पूछताछ में पता चला कि आरोपी दो तरह से सट्टा लगा रहे थे। एक मुख्य आरोपी राजू वैष्णव के सहयोगियों में से एक आरोपी जागृत उर्फ सनी ने जेएमडी स्पोट्स डॉट कॉम, (सट्टेबाजी वेबसाइट) की एक मास्टर आईडी खरीदी है और इस आईडी में उसने एक सुपर मास्टर आईडी बनाई है और वे लाइव मैचों पर दांव लगाने के लिए फंटर्स को आईडी बेच रहा था। जबकि दूसरा ये ऑफलाइन भी सट्टा लगा रहे थे और ये सट्टा लगाने वाले लोगों के दांव को नोटपैड पर नोट करते थे और कॉल कर और उपलब्ध भाव के अनुसार लाइव मैचों पर अपनी भविष्यवाणी कर सट्टा लगाते थे। राजू ने 45,000 रुपये पर किराए पर फ्लैट लिया था। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed