{"_id":"66c53c6840d0869dfe0b10a3","slug":"delhi-danger-of-dengue-increased-2024-08-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi : राजधानी में बढ़ने लगा है डेंगू का खतरा, दूसरे सप्ताह में भी 50 से अधिक मरीज मिले","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi : राजधानी में बढ़ने लगा है डेंगू का खतरा, दूसरे सप्ताह में भी 50 से अधिक मरीज मिले
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Wed, 21 Aug 2024 06:31 AM IST
विज्ञापन
सार
दूसरे सप्ताह के दौरान भी डेंगू के 50 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस तरह डेंगू के मामलों में अचानक वृद्धि ने चिंता पैदा कर दी है।

डेंगू
विज्ञापन
विस्तार
राजधानी में डेंगू का खतरा लगातार बढ़ने लग गया है। दरअसल दूसरे सप्ताह के दौरान भी डेंगू के 50 से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इस तरह डेंगू के मामलों में इस अचानक वृद्धि ने चिंता पैदा कर दी है।

Trending Videos
उधर सभी स्थानीय निकाय डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए नए सिरे से कार्य करने की तैयारी में जुट गए है। इस साल अभी तक राजधानी में डेंगू के 425 मामले सामने आ चुके है।
विज्ञापन
विज्ञापन
राजधानी में इस सप्ताह डेंगू के 51 मामले सामने आए हैं, जबकि गत सप्ताह डेंगू के 52 मामले सामने आए थे। इससे पहले प्रति सप्ताह डेंगू के मामलों की संख्या करीब 20 रहती थी। इस तरह अगस्त आरंभ होते ही डेंगू के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। उधर डेंगू के मामलों में बढ़ोतरी होने पर एमसीडी, एनडीएमसी व दिल्ली छावनी बोर्ड ने सतर्क हो गया है। उन्होंने डेंगू के मच्छरों का प्रजनन रोकने के लिए लोगों को जागरूक करने और पानी के ठहराव को रोकने की दिशा में अभियान तेज कर दिया है।
तीनों स्थानीय निकायों ने सप्ताह में एक दिन के बजाए दो से तीन दिन घर-घर जाकर लोगों को घरों के आसपास पानी के ठहराव को साफ करने और मच्छरों को पनपने से रोकने के लिए एंटी-मच्छर उपाय अपनाने की सलाह देने शुरू कर दी है। लोगों से घरों में मच्छरदानी का उपयोग करने व मच्छरों से बचने के लिए अन्य कदम उठाने का भी आग्रह किया जा रहा है। इसी तरह उन्होंने अपने स्तर पर भी जलजमाव वाले क्षेत्रों की सफाई करने और मच्छर नियंत्रण के उपायों करने का निर्णय लिया है।