Delhi Double Murder : क्या सिर्फ उधारी थी दो लोगों को मारने की वजह, घटना को लेकर उठ रहे हैं कई सवाल
शुरुआती जांच के बाद उधारी और डांट को दोहरे हत्याकांड का कारण पुलिस ने बताया है।
विस्तार
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 में बुधवार देर रात हुए दोहरे हत्याकांड ने राजधानी को दहला दिया। शुरुआती जांच के बाद उधारी और डांट की वजह को दोहरे हत्याकांड का कारण पुलिस ने बताया है। घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बृहस्पतिवार को परिजनों को सौंप दिया। आरोपी मुकेश को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन इस हत्याकांड ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि कहीं बात कुछ और तो नहीं।
दरक रही भरोसे की दीवार
मालकिन और उनके बेटे की निर्मम हत्या नौकर ने की है। इस खबर ने पूरे समाज को झकझोर दिया है। यह घटना कोई अकेला मामला नहीं है। देशभर में पिछले कुछ वर्षों में घरेलू नौकरों ने चोरी, मारपीट से लेकर हत्या तक की घटनाओं को अंजाम दिया है। एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक इनमें वृद्धि हुई है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यही है – क्या घर के भीतर भी अब भरोसा सुरक्षित नहीं रहा। और यदि नहीं, तो समाधान क्या है?
- भारत में 2020–2023 के बीच घरेलू नौकरों द्वारा की गई गंभीर वारदातों में 27% की वृद्धि दर्ज हुई
- केवल दिल्ली में 2023 में ऐसे 118 मामले दर्ज हुए, जिनमें घरेलू स्टाफ संलिप्त था
क्या उधारी पर डांट ही हत्या का कारण हो सकती है?
पुलिस के अनुसार मुकेश ने पैसे न लौटाने पर डांट खाने से आक्रोशित होकर हत्या की, लेकिन इतनी क्रूरता क्या अकेले इस वजह से संभव है?
क्या हत्या पूर्व-नियोजित थी?
मृतकों के शव अलग-अलग कमरों में मिले, जिससे संकेत मिलता है कि हत्या सुनियोजित ढंग से अंजाम दी गई।
क्या यह अचानक हुआ गुस्सा था या पहले से तय योजना? क्या आरोपी अकेला था?
- हत्या के तरीके और बाद की स्थिति यह संकेत भी देते हैं कि क्या कोई दूसरा व्यक्ति भी उसके साथ था?
- सीसीटीवी फुटेज की जांच क्या कहती है
- मुकेश की पृष्ठभूमि क्या है
- nक्या वह पहले से आपराधिक प्रवृत्ति का था? क्या वह मानसिक रूप से अस्थिर था या उसके किसी गिरोह से संबंध थे
- परिवार की निगरानी में चूक?
- क्या रुचिका सेवानी ने नौकर की पृष्ठभूमि की जांच की थी? क्या परिवार को किसी खतरे का पूर्व संकेत मिला था?
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.