{"_id":"691e2d15f2c0a88ed7024a11","slug":"delhi-four-foreign-nationals-arrested-with-drugs-worth-rs-100-crore-2025-11-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi: 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार, आरोपियों में अफ्रीकी मूल की युवती भी शामिल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi: 100 करोड़ की ड्रग्स के साथ चार विदेशी नागरिक गिरफ्तार, आरोपियों में अफ्रीकी मूल की युवती भी शामिल
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Thu, 20 Nov 2025 02:18 AM IST
विज्ञापन
हथकड़ी, arrest
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
दिल्ली पुलिस की विशेष प्रकोष्ठ (स्पेशल सेल) ने बुधवार को अंतरराज्यीय मादक पदार्थ गिरोह का खुलासा किया है। अफ्रीकी मूल की एक युवती समेत चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से 20.146 किग्रा मेथामफेटामाइन और 700 नशीली गोलियां बरामद की गई हैं। इनकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 100 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है। युवती दिल्ली से ड्रग्स लेकर एनसीआर से बंगलूरू और मुंबई तक सप्लाई करती थी।
Trending Videos
विशेष प्रकोष्ठ के पुलिस उपायुक्त आलप पटेल ने बताया कि ये आरोपी नाइजीरिया मूल की और दक्षिण दिल्ली के छतरपुर में रह रही एजेबुएनयी एस्तेर ओसिता उर्फ एला (45), चार्ल्स चिमुन्या एबेरोनवु उर्फ न्वातायानाचिदिनामा अमोरका (32), चिनोये इमैनुएल (46) और डायरा इद्रिस उर्फ व्हाइट मनी उर्फ सर व्हाइट (38) हैं। इनमें कुछ आरोपी चंदर विहार, दिल्ली में रह रहे थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
उपायुक्त ने बताया कि अज्ञात शख्स ने फोन इनपुट दिया था। जिसकी मदद से इंस्पेक्टर रणजीत सिंह और इंस्पेक्टर संजीव कुमार की टीम ने धौला कुआं बस स्टैंड के पास से चारों को गिरफ्तार किया। इनके पास प्लास्टिक की थैलियों में से ड्रग्स मिले हैं। वहीं, प्रीकर्सर रसायन, कैल्शियम क्लोराइड, मेथनॉल, रंगीन और पारदर्शी तरल रसायन, सॉल्वैंट्स और अन्य प्रयोगशाला उपकरण भी बरामद किए गए हैं।
एला ड्रग कार्टेल की सदस्य
एस्तेर ओसिता उर्फ एला ने पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह दिल्ली में अफ्रीकी मूल के लोगों की ओर से चलाए जा रहे ड्रग कार्टेल की सदस्य थी। उसने बताया कि ड्रग्स चंदर विहार में रहने वाले अमोरका नामक आरोपी से खरीदी थी। ड्रग्स की डिलीवरी व्हाइट मनी नामक व्यक्ति को करने के लिए बेंगलुरु जा रही थी। एला को ड्रग्स ज्यादातर दिल्ली के जनकपुरी, विकासपुरी और उत्तम नगर के बाजारों से मिलती थी। वह दिल्ली/एनसीआर से बेंगलुरु और मुंबई में विभिन्न ग्राहकों को ड्रग्स की आपूर्ति करती थी। बैग में गुप्त जगह में ड्रग रखती थी।
चारों अवैध रूप से रह रहे थे भारत में
युवती ने खुलासा किया है कि वह एक साल से भी अधिक समय से नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल है। अमोरका के बेंगलुरु और मुंबई में संबंध हैं। वह अलग-अलग कूरियर लड़कियों के जरिये दोनों महानगरों में ड्रग्स भेजता था। उसने बताया कि वह तीन साल से भी ज्यादा समय से नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल है। चिनोये एक मोबाइल ड्रग निर्माण केंद्र चलाता था और अमोरका की मदद से ड्रग्स तैयार करता और सप्लाई करता था। चारों आरोपी बिना वैध यात्रा दस्तावेजों के अवैध रूप से भारत में रह रहे हैं।