{"_id":"617a9a142e3443094726b747","slug":"delhi-one-sided-lover-reach-girl-house-with-weapon-as-she-do-not-keep-karwa-chauth-vrat-for-him","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली: करवा चौथ का व्रत नहीं रखा तो हथियार लेकर मारने पहुंचा सिरफिरा आशिक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली: करवा चौथ का व्रत नहीं रखा तो हथियार लेकर मारने पहुंचा सिरफिरा आशिक
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: पूजा त्रिपाठी
Updated Thu, 28 Oct 2021 06:10 PM IST
सार
आरोपी ये चहता था कि पीड़िता उसके लिए व्रत रखे और उसके पास आ जाए। युवती ने ऐसा नहीं किया तो आरोपी कट्टा लेकर युवती को मारने बुधवार को उसके घर पहुंच गया।
विज्ञापन
karwa chauth 2021
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के बदरपुर में रहने वाला युवक युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह चहाता था कि युवती उसकी लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखे। युवती ने करवा चौथ का व्रत नहीं रखा तो आरोपी कट्टा लेकर उसे मारने पहुंच गया। बदरपुर पुलिस ने आरोपी को युवती के घर से ही गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से कट्टा बरामद कर लिया गया है।
Trending Videos
दक्षिण-पूर्व जिला डीसीपी ईशा पांडेय के अनुसार बदरपुर थाना पुलिस को युवती को धमकी देने के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी। सूचना के बाद एसआई प्रकाश चंद मौके पर पहुंचे। एसआई प्रकाशचंद ने आरोपी युवक बदरपुर निवासी राहुल(34) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी युवक से एक तरफा प्यार करता था। वह युवती से दोस्ती करना चहाता था।
विज्ञापन
विज्ञापन
युवती ने दोस्ती करने से मना कर दिया था। आरोपी ये भी चाहता था कि पीड़िता उसके लिए व्रत रखे और उसके पास आ जाए। युवती ने ऐसा नहीं किया तो आरोपी कट्टा लेकर युवती को मारने बुधवार को उसके घर पहुंच गया। उसने युवती को धमकाया कि वह उसको मार डालेगा और खुद भी मर जाएगा। युवती ने इसकी सूचना बदरपुर पुलिस को दे दी थी।
आरोपी राहुल ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह मोहन सहकारी समिति के एक कार्यालय में काम करता था। वह युवती से एकतरफा प्यार करता था। वह चहाता था कि युवती उससे दोस्ती करे और प्यार के प्रस्ताव को स्वीकार करे। राहुल आठवीं पास है और उसके खिलाफ कोई पिछली संलिप्तता नहीं पाई गई है।