{"_id":"62fb4b186d13f7538e2e272e","slug":"delhi-police-registers-fir-against-social-media-influencer-bobby-kataria-in-connection-with-a-video-showing-hi","type":"story","status":"publish","title_hn":"दिल्ली : सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ एफआईआर, फ्लाइट में स्मोकिंग का है मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
दिल्ली : सोशल मीडिया पर प्रभाव रखने वाले बॉबी कटारिया के खिलाफ एफआईआर, फ्लाइट में स्मोकिंग का है मामला
एएनआई, दिल्ली
Published by: विक्रांत चतुर्वेदी
Updated Tue, 16 Aug 2022 01:15 PM IST
विज्ञापन

बॉबी कटारिया
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
सोशल मीडिया के माध्यम से अपना प्रभाव दिखाने वाले बॉबी कटारिया की मुश्किलें अब बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, यह एफआईआर स्पाइस जेट की फ्लाइट में स्मोकिंग करने के मामले से जुड़ी है। बॉबी कटारिया की उन तस्वीरों को आधार बनाया गया है जिसमें वह फ्लाइट में स्मोकिंग करते देखे जा सकते हैं।

Trending Videos
हाल ही में बॉबी कटारिया का स्पाइसजेट की फ्लाइट में धूम्रपान करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में कटारिया को स्पाइसजेट के विमान में बीच की सीट पर सिगरेट जलाते हुए दिखाया गया है। कटारिया के इंस्टाग्राम पर 6.3 लाख फॉलोअर्स हैं। बता दें कि यात्रियों को विमान में लाइटर तक ले जाने की अनुमति नहीं है, विमान में धूम्रपान करने की भी अनुमति नहीं है। इसे लेकर स्पाइसजेट पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
वीडियो वायरल होने के बाद बॉबी कटारिया ने रखा अपना पक्ष
अपने धूम्रपान विवाद के बाद सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बॉबी कटारिया ने बताया कि जिस वीडियो में मुझे धूम्रपान करते देखा गया वह कोई सामान्य हवाई जहाज नहीं है, यह एक नकली विमान था और वह दुबई में मेरी शूटिंग का एक हिस्सा था। साथ ही उसने कहा कि विमान के अंदर लाइटर ले जाने की अनुमति नहीं है।