सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Delhi Politics:BJP-Aam Aadmi Party remains rare, Congress says Noorakushti

Delhi Politics: भाजपा-आम आदमी पार्टी में जारी है रार, बयानवीरों में रोज टकराव; कांग्रेस ने बताया नूराकुश्ती

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 14 Jan 2026 03:17 AM IST
विज्ञापन
सार

आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में असली मुद्दों पर चर्चा पीछे छूटती दिख रही है, जबकि राजधानी की सियासत फिर राजनीतिक रणनीतियों और बयानवीरता के इर्द-गिर्द सिमटती नजर आ रही है...

Delhi Politics:BJP-Aam Aadmi Party remains rare, Congress says Noorakushti
वीरेंद्र सचदेवा, अरविंद केजरीवाल - फोटो : PTI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दिल्ली की राजनीति में भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच बयानबाजी और टकराव तेज होता जा रहा है, लेकिन कांग्रेस इसे सत्ता और सियासी लाभ के लिए की जा रही नूरा कुश्ती बता रही है। आरोप-प्रत्यारोप के इस दौर में असली मुद्दों पर चर्चा पीछे छूटती दिख रही है, जबकि राजधानी की सियासत फिर राजनीतिक रणनीतियों और बयानवीरता के इर्द-गिर्द सिमटती नजर आ रही है...

Trending Videos


फर्जी रिपोर्ट बनवाकर मामला दबाने की कोशिश कर रही आप : सचदेवा
प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी और उसके राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी के छह दिसंबर को विधानसभा में सिखों के गुरु साहिबान के प्रति की गई कथित अभद्र टिप्पणी को लेकर पूरा आप नेतृत्व बौखलाया हुआ है। इसी घबराहट में पंजाब पुलिस से फर्जी रिपोर्ट तैयार कराकर मामला दबाने की कोशिश की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन


सचदेवा ने कहा कि पंजाब पुलिस की रिपोर्ट के बावजूद यह मामला शांत नहीं हुआ तो अब अरविंद केजरीवाल ने आप की पूरी दिल्ली इकाई को रोजाना प्रेस कॉन्फ्रेंस करने के लिए मैदान में उतार दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा की ओर से सोशल मीडिया पर साझा की वीडियो को फर्जी बताने के लिए आप नेता लगातार झूठ फैला रहे हैं।

प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने सौरभ भारद्वाज पर निशाना साधते हुए कहा कि वे रोज यमुना नदी को लेकर नए-नए झूठ गढ़कर दिल्ली वालों को भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन अब जनता उनकी सच्चाई समझ चुकी है। कपूर ने कहा कि भाजपा के यमुना तट पर छठ पूजा का आयोजन कराए जाने से वे राजनीतिक रूप से हताश हो गए हैं। इसी हताशा में वे एक ही विषय पर लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं। 

आतिशी पर कपिला का सियासी हमला
दिल्ली सरकार के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने नेता प्रतिपक्ष आतिशी पर आरोप लगाया कि विधानसभा में गुरु तेग बहादुर जी सम्मान से जुड़े विषय पर की गई टिप्पणी बेअदबी, गुनाह और पाप की श्रेणी में आती है। आतिशी का लापता होना साबित करता है कि पाप जानबूझकर किया गया है। मंत्री ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल के इशारे पर पंजाब सरकार ने झूठे मुकदमे दर्ज कराए हैं। 

आम आदमी पार्टी ने फोरेंसिक जांच में फर्जीवाड़े का लगाया आरोप
आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर नेता प्रतिपक्ष आतिशी की विवादित वीडियो की फोरेंसिक  जांच को लेकर फर्जीवाड़े की आशंका जताई है। प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि फोरेंसिक  जांच केवल आतिशी की आवाज होने की पुष्टि करेगी, लेकिन यह नहीं बताएगी कि वीडियो में क्या बोला गया। सवाल उठाया कि क्या आतिशी ने वीडियो में गुरु शब्द कहा या नहीं, क्योंकि भाजपा आवाज प्रमाणित करवा रही है, न कि शब्दों की पुष्टि।

भारद्वाज ने आरोप लगाया कि मंत्री कपिल मिश्रा और मनजिंदर सिंह सिरसा धार्मिक उन्माद फैलाना चाहते हैं। कहा कि विधानसभा अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता वीडियो पंजाब पुलिस के पास जाने के बारे में पूछ रहे हैं, जबकि मंत्री कपिल मिश्रा स्वयं यह वीडियो चला रहे हैं। यमुना सफाई पर सौरभ भारद्वाज ने कहा कि छठ पूजा और बिहार चुनाव समाप्त होते ही किसानों का पानी यमुना में छोड़ना बंद कर दिया गया। इसके बाद यमुना का प्रदूषण वास्तविक स्तर पर वापस आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकारें पर्यावरण संरक्षण के नाम पर केवल दिखावा कर रही है। 

प्रायश्चित करें कपिल मिश्रा : आप
आम आदमी पार्टी ने मंत्री कपिल मिश्रा से सिख गुरुओं की बेअदबी के लिए सार्वजनिक माफी मांगने की मांग की है। आप के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनुराग ढांडा ने कहा कि गुरुओं की बेअदबी अक्षम्य अपराध है और कपिल मिश्रा को अकाल तख्त जाकर प्रायश्चित करना चाहिए। अनुराग ढांडा ने कहा कि वीडियो की फोरेंसिक जांच में स्पष्ट हो चुका है कि गुरु शब्द बोला ही नहीं गया है। इसके बावजूद कपिल मिश्रा ने जानबूझकर सबटाइटल जोड़कर गुरुओं का अपमान किया।

भाजपा-आप की सियासी जंग में दबे जनमुद्दे: कांग्रेस
प्रदेश कांग्रेस ने विधानसभा के पांच दिवसीय शीतकालीन सत्र को पूरी तरह जनता के टैक्स के पैसों की बर्बादी साबित होने वाला करार दिया। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि सदन में जनहित से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के बजाय भाजपा और आम आदमी पार्टी के बीच केवल हंगामा और नूरा कुश्ती देखने को मिली। प्रदेश कांग्रेस के कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज ने कहा कि कैग रिपोर्ट में भ्रष्टाचार के आरोपों पर चर्चा नहीं हुई।

इससे साबित होता है कि भाजपा, आप सरकार के पाप छिपाना चाहती है। यमुना सफाई पर सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा इवेंट करके जनता को गुमराह कर रही है। यमुना में न तो पर्याप्त जल प्रवाह है और न प्रदूषण कम हुआ है, ऐसे में क्रूज चलाने की बातें भ्रामक हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में साइबर ठगी नए जमाने की डकैती बन चुकी है और कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed