{"_id":"63fd61b07718f29824040228","slug":"delhi-triple-murder-case-accused-was-trying-to-execute-the-incident-for-a-long-time-2023-02-28","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Delhi Triple Murder Case: आरोपी को लेकर सनसनीखेज खुलासा, ऑनलाइन मंगाया था यह सामान, काफी पहले बनाया था प्लान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Triple Murder Case: आरोपी को लेकर सनसनीखेज खुलासा, ऑनलाइन मंगाया था यह सामान, काफी पहले बनाया था प्लान
अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: शाहरुख खान
Updated Tue, 28 Feb 2023 08:44 AM IST
सार
दिल्ली के विपिन गार्डन इलाके में हुए तिहरे हत्याकांड में अहम खुलासा हुआ है। आरोपी काफी पहले से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। उसने ऑनलाइन चाकू मंगवाए थे। आर्थिक तंगी से परेशान एक कारोबारी ने 25 फरवरी की रात में अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कारोबारी ने खुद के हाथों की नसें काटकर जान देने की कोशिश की थी।
विज्ञापन
Delhi Triple Murder Case
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दिल्ली के मोहन गार्डन के विपिन गार्डन इलाके में तिहरे हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अभी तक की जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी काफी दिनों से घटना को अंजाम देने की फिराक में था।
आरोपी राजेश ने पत्नी सुनीता और बच्चों की हत्या करने के लिए तीन चाकू ऑनलाइन मंगाए थे। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इसमें से एक चाकू का इस्तेमाल आरोपी ने हत्या करने के लिए किया था। साथ ही उसने वारदात के समय ग्लव्स का भी इस्तेमाल किया था।
सोमवार को अस्पताल में भर्ती आरोपी का ऑपरेशन हुआ है। उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। दो-तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। उसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव महिला के परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी से पहले आरोपी एक कंपनी चला रहा था लेकिन कोरोना के दौरान उसके साथ काम करने वाले कंपनी छोड़कर चले गए, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। उसने कुछ लोगों को पैसे दिए थे, जिन्होंने वापस नहीं किए, जिससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
ऐसे में उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर खुदकुशी करने की साजिश रची। इसके बाद तीन चाकू ऑनलाइन मंगवाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद पूरी साजिश से पर्दा उठ पाएगा।
Trending Videos
आरोपी राजेश ने पत्नी सुनीता और बच्चों की हत्या करने के लिए तीन चाकू ऑनलाइन मंगाए थे। शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि इसमें से एक चाकू का इस्तेमाल आरोपी ने हत्या करने के लिए किया था। साथ ही उसने वारदात के समय ग्लव्स का भी इस्तेमाल किया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
सोमवार को अस्पताल में भर्ती आरोपी का ऑपरेशन हुआ है। उसने अपने हाथ की नस काट ली थी। दो-तीन दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी मिलने की संभावना है। उसके बाद पुलिस उससे पूछताछ करेगी। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों शव महिला के परिजनों को सौंप दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कोरोना महामारी से पहले आरोपी एक कंपनी चला रहा था लेकिन कोरोना के दौरान उसके साथ काम करने वाले कंपनी छोड़कर चले गए, जिससे उसे काफी नुकसान हुआ। उसने कुछ लोगों को पैसे दिए थे, जिन्होंने वापस नहीं किए, जिससे वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था।
ऐसे में उसने अपने परिवार के सदस्यों की हत्या कर खुदकुशी करने की साजिश रची। इसके बाद तीन चाकू ऑनलाइन मंगवाए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से पूछताछ के बाद पूरी साजिश से पर्दा उठ पाएगा।
पुलिस उसके अलावा उन लोगों से भी पूछताछ करेगी, जो उसकी कंपनी में काम कर चुके हैं। आरोपी ने अपने सुसाइड नोट में कुछ लोगों पर उसे आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया था, जिसमें से कुछ लोग उसकी कंपनी में काम करते थे। पुलिस आरोपी के दोस्त से भी पूछताछ करेगी, जिनके व्हाट्सएप ग्रुप पर आरोपी ने सुसाइड नोट भेजा था।
ससुराल वालों से पैसों की मांग करता था आरोपी
सुनीता के परिवार वालों ने आरोपी पर ससुराल वालों से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी ने एक साल पहले अपने ससुर को प्रॉपर्टी पर लोन लेकर उसे पांच लाख देने को कहा था, लेकिन उसके ससुर ने ऐसा करने से मना कर दिया। बावजूद बीच में उसने ससुराल वालों से दो लाख रुपये ले लिए। जब ससुराल वाले उससे पैसे वापस करने के लिए कहते थे तो वह उनसे झगड़ा करता था।
सुनीता के परिवार वालों ने आरोपी पर ससुराल वालों से पैसे मांगने का आरोप लगाया है। उनका आरोप है कि आरोपी ने एक साल पहले अपने ससुर को प्रॉपर्टी पर लोन लेकर उसे पांच लाख देने को कहा था, लेकिन उसके ससुर ने ऐसा करने से मना कर दिया। बावजूद बीच में उसने ससुराल वालों से दो लाख रुपये ले लिए। जब ससुराल वाले उससे पैसे वापस करने के लिए कहते थे तो वह उनसे झगड़ा करता था।
सुनीता के भाई मनोज ने बताया कि आरोपी पैसे की मांग करने पर सुनीता के साथ झगड़ा करता था। सुनीता के परिवार वालों ने मामले की सही तरीके से जांच करने की मांग की है। उनका कहना है कि आरोपी और उसके परिवार वालों के बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग होनी चाहिए। सुनीता के परिवार ने बताया कि सुनीता ने घटना से पहले फेसबुक पर अपने छोटे बेटे का फोटो अपलोड किया था, लेकिन घटना के बाद उसकी पोस्ट को डिलीट कर दिया गया है। उन लोगों ने आरोप लगाया कि ऐसा कौन कर रहा है ,इसका भी पुलिस को जांच करनी चाहिए।
आपको बता दें कि 25 फरवरी की रात में दिल्ली के मोहन गार्डन के विपिन गार्डन इलाके में आर्थिक तंगी से परेशान एक कारोबारी ने अपनी पत्नी और दो मासूम बेटों की गला रेतकर हत्या कर दी थी। इसके बाद कारोबारी ने खुद के हाथों की नसें काटकर जान देने की कोशिश की थी।
वारदात से पहले कारोबारी ने अपने स्कूली दोस्तों को व्हाट्सएप ग्रुप पर सुसाइड नोट भेजा था। पुलिस ने कारोबारी के खिलाफ हत्या और खुदकुशी का प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है।