कोहरे से रफ्तार पर ब्रेक: दिल्ली एयरपोर्ट पर 177 फ्लाइट्स रद्द, कई उड़ानें प्रभावित; जारी की ट्रैवल एडवाइजरी
दिल्ली में घने कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर उड़ानें बुरी तरह प्रभावित हुईं। शुक्रवार को कुल 177 उड़ानें रद्द कर दी गईं। वहीं दूसरी तरफ इसकी वजह से करीब 500 उड़ानें देरी से चलीं। जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुई।
विस्तार
राजधानी दिल्ली में कोहरे का असर देखने को मिला। घने कोहरे के कारण दिल्ली एयरपोर्ट पर कामकाज बाधित हुआ। शुक्रवार को कम से कम 177 उड़ानें रद्द कर दी गईं और 500 से ज्यादा उड़ानें लेट हो गईं।
एक अधिकारी ने बताया कि कुछ इंटरनेशनल उड़ानों सहित कुल 177 उड़ानें रद्द की गईं। इस संख्या में आने और जाने वाली दोनों उड़ानें शामिल हैं। फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के डेटा के अनुसार, शुक्रवार को एयरपोर्ट पर लगभग 500 उड़ानें लेट हुईं।
शाम 7:10 बजे दिल्ली एयरपोर्ट ऑपरेटर डायल ने कहा कि ऑपरेशंस सामान्य हो गए हैं। दिल्ली का इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट रोजाना करीब 1300 फ्लाइट्स हैंडल करता है। कोहरे के कारण CAT III ऑपरेशंस लागू हुए, जिससे देरी और रुकावटें हुईं। यात्रियों को सलाह है कि फ्लाइट स्टेटस चेक करें।