सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Drunk and claimed two lives, speed, BBA student three people crushed by car

वीडियो : नशे और रफ्तार ने छिनी दो जिंदगी, छात्र ने कार से तीन लोगों को कुचला

ब्यूरो/अमर उजाला, नई दिल्ली Updated Tue, 14 Jun 2016 10:48 AM IST
विज्ञापन
Drunk and claimed two lives, speed, BBA student three people crushed by car
कार हादसे में दो की मौत - फोटो : अमर उजाला

नशा व रफ्तार ने राजधानी में दो लोगों की जान ले ली जबकि एक जिंदगी और मौत के बीच झूल रहा है। जनकपुरी इलाके में सोमवार सुबह नशे में धुत एक छात्र ने अपनी होंडा सिटी कार से तीन लोगों को रौंद दिया।

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जिसमें सागरपुर निवासी कामेश्वर प्रसाद (40), जनकपुरी निवासी अश्विनी आनंद (67) की मौत हो गई। वहीं डाबड़ी एक्सटेंशन निवासी संतोष (40) गंभीर अवस्था में डीडीयू अस्पताल में भर्ती है। जनकपुरी थाना पुलिस ने आरोपी कार चालक ऋषभ (21) के खिलाफ गैर इरादतन हत्या, गंभीर चोट पहुंचाने के अलावा लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


वह आईपी यूनिवर्सिटी से बीबीए की पढ़ाई कर रहा है। मेडिकल रिपोर्ट में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। पुलिस के अनुसार ऋषभ परिजनों के साथ जनकपुरी इलाके में रहता है। उसके पिता की जनकपुरी में हार्डवेयर की दुकान है। 

ऋषभ रविवार रात शिवनगर निवासी अपने दोस्त के घर पार्टी में गया था। जहां से सोमवार की सुबह वह अपनी होंडा सिटी कार से वापस लौट रहा था। वह काफी तेज रफ्तार से कार चला रहा था। 

देखें वीड‌ियो कैसे उड़ाया बुजुर्ग

Drunk and claimed two lives, speed, BBA student three people crushed by car
कार - फोटो : अमर उजाला

सी ब्लॉक पहुंचते ही उसने सुबह की सैर कर घर लौट रहे कामेश्वर प्रसाद को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर लगते ही कामेश्वर कार की बोनट व शीशे से टकराते हुए फुटपाथ पर गिरे।

उधर ऋषभ ने रोकने के बजाए तेज रफ्तार से कार को मोड़ा और सामने अपनी कार की सफाई कर रहे संतोष को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही संतोष हवा में उछल गया। उसके बाद ऋषभ ने कार की रफ्तार और तेज कर दी और चंद कदम की दूरी पर पार्क से वापस आ रहे बुजुर्ग अश्विनी आनंद को जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर लगने के बाद अश्वनी भी हवा में उछलकर दूसरी कार के बोनट पर जा गिरे। हादसे के बाद आसपास के लोग शोर मचाने लगे। यह देखकर एक सिपाही ने साइरन बजाते हुए बाइक से पीछा कर ऋषभ को दबोच लिया। 

वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने कामेश्वर प्रसाद व अश्वनी आनंद को मृत घोषित कर दिया। वहीं संतोष की हालत गंभीर बनी हुई है।
 


विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed