सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi ›   Delhi NCR News ›   Due to pilot project of lane marking speed of buses increased by 23 percent

Delhi: लेन मार्किंग से 23 फीसदी बढ़ी बसों की चाल, 54 प्रतिशत नियम भी कम टूटे

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली Published by: विजय पुंडीर Updated Fri, 29 Jul 2022 06:16 AM IST
विज्ञापन
सार

लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के सहयोग से इस दिशा में पहल की गई थी। परियोजना की सफलता के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सभी सड़कों पर नए सिरे से लेन मार्किंग का काम चल रहा है।

Due to pilot project of lane marking speed of buses increased by 23 percent
लेन मार्किंग के पायलेट प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक में सिसोदिया व अन्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राजधानी की सड़कों पर ट्रैफिक को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए दिल्ली सरकार की पहल के सफल परिणाम सामने आए हैं। राजा गार्डन-ब्रिटानिया चौक के बीच 4.5 किलोमीटर के दायरे में पायलट परियोजना के नतीजे में लेन नियमों का पालन और ट्रैफिक के सुगम होने से बसों की रफ्तार भी 23 फीसदी तक बढ़ गई है। सड़क के इस हिस्से पर लेन नियमों के उल्लंघन के मामलों में भी 54 फीसदी तक की कमी आई है।

loader
Trending Videos


लेन ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी), दिल्ली के सहयोग से इस दिशा में पहल की गई थी। परियोजना की सफलता के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सभी सड़कों पर नए सिरे से लेन मार्किंग का काम चल रहा है। उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया और परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने पायलट फेज के नतीजों को जानने के लिए अधिकारियों के साथ बृहस्पतिवार को समीक्षा बैठक की। 

विज्ञापन
विज्ञापन

अधिकारियों ने परियोजना के शानदार नतीजे साझा करते हुए परियोजना की उपलब्धियों को गिनाया। अधिकारियों ने बताया कि राजा गार्डन से ब्रिटानिया चौक के बीच लेन मार्किंग का काम पूरा करने के बाद लेन ड्राइविंग को लागू करने के लिए प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। इसके परिणाम सामने आने के बाद बसों की रफ्तार में 17 से 23 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है। इससे यात्रा में लगने वाला वक्त भी कम हो गया है। यह भी देखा गया कि नई मार्किंग से बस लेन के उल्लंघन के मामलों में भी 54 फीसदी तक कमी आई है।  इस मौके पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में लोगों को बेहतर व सुरक्षित सड़कें मुहैया करने के लिए लेन ड्राइविंग को दिल्ली सरकार प्रतिबद्धता के साथ लागू कर रही है। अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखते हुए सड़कों की मार्किंग का काम नए सिरे से किया जा रहा है। पायलट परियोजना की सफलता और अच्छे नतीजे सामने आए हैं। इससे मिले अनुभवों के आधार पर पूरी दिल्ली की सड़कों पर इसे लागू किया जाएगा।

लेन नियमों का पालन जरूरी: सिसोदिया
सिसोदिया ने कहा कि सड़कों को सुरक्षित बनाने और बेहतर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए लेन ड्राइविंग का पालन करना बेहद जरूरी है। अपनी लेन में ही ड्राइविंग करना फिलहाल लोगों की आदतों में शामिल नहीं है। इसके प्रति जागरूकता बढ़ने लगी है और जल्द ही इन नियमों का पालन करने की उम्मीद है। परिवहन विभाग ने बसों के लिए लेन प्रवर्तन अभियान की शुरुआत की है। इसके तहत यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि बस लेन में किसी भी प्रकार का अतिक्रमण न हो।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed