{"_id":"67233a684ce014bbc504d930","slug":"factory-worker-was-murdered-in-bawana-2024-10-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Delhi Murder: मामूली सी बात पहुंची हत्या की रार तक, चौथी मंजिल से दिया धक्का; हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Delhi Murder: मामूली सी बात पहुंची हत्या की रार तक, चौथी मंजिल से दिया धक्का; हुई मौत
अमर उजाला नेटवर्क, दिल्ली
Published by: अनुज कुमार
Updated Thu, 31 Oct 2024 01:36 PM IST
सार
पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 अक्तूबर की रात महर्षि वाल्मीकि अस्पताल से सूचना मिली कि फैक्टरी कर्मचारी की चौथी मंजिल से गिरकर मौत हो गई है।
विज्ञापन
Anuj Crime
- फोटो : istock
विज्ञापन
विस्तार
बवाना इलाके में रोटी देने से मना करने पर फैक्टरी कर्मचारी की हत्या कर दी गई। मृतक की शिनाख्त राम प्रकाश के रूप में हुई है। पड़ोस की फैक्टरी में काम करने वाले एक कर्मचारी ने चौथी मंजिल से राम प्रकाश को धक्का दे दिया। जिससे नीचे गिरकर वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
Trending Videos
घायल कर्मचारी को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान असलम के रूप में हुई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस अस्पताल पहुंचकर शव को कब्जे में कर लिया। छानबीन में पता चला कि मृतक राम प्रकाश सेक्टर-1 बवाना स्थित एक फैक्टरी में तीन माह से काम कर रहा था और वह फैक्टरी में रहता था। फैक्टरी में 10-12 कर्मचारी और रहते हैं।
29 अक्तूबर की रात राम प्रकाश सहयोगी दीपक के साथ दीपावली को लेकर चौथी मंजिल की सजावट कर रहा था। उस समय पड़ोस की फैक्टरी में काम करने वाला असलम अपनी फैक्टरी की छत पर घूम रहा था। उसे शराब पीने की आदत है। असलम ने राम प्रकाश से खाने के लिए दो रोटी मांगी। राम प्रकाश ने रोटी नहीं बनाने की बात कही। साथ ही कहा कि रोजाना इतना कमाता है तो अपनी रोटी खुद क्यों नहीं बनाता।
इस बात पर असलम भड़क गया और राम प्रकाश को गाली देने लगा। इसके बाद असलम लड़ाई शुरू कर दी और राम प्रकाश को छत से धक्का दे दिया। राम प्रकाश चौथी मंजिल से ट्रांसफार्मर के पास गिरा। आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। अन्य कर्मचारियों ने राम प्रकाश को अस्पताल लेकर गए। पुलिस ने आरोपी की तलाश कर उसे इलाके से गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।