सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   32nd meeting of Northern Zonal Council is being held in Surajkund under chairmanship of HM Amit Shah

Faridabad: सूरजकुंड में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक, गृह मंत्री ने धमाके में मरने वालों को किया याद

अमर उजाला नेटवर्क, फरीदाबाद Published by: अनुज कुमार Updated Mon, 17 Nov 2025 11:05 AM IST
सार

गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सूरजकुंड में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करने का प्रमुख मंच है, जहां क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हो रहा है।

विज्ञापन
32nd meeting of Northern Zonal Council is being held in Surajkund under chairmanship of HM Amit Shah
उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

फरीदाबाद के ऐतिहासिक सूरजकुंड में आज उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक शुरू हो चुकी है। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता कर रहे हैं। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री, उपराज्यपाल और वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए हैं। इस बैठक का मुख्य एजेंडा क्षेत्रीय सहयोग, सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना और विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा है।बैठक चार राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों के बीच हो रही है। बैठक शुरू होते ही दिल्ली और जम्मू बम धमाके में जान गंवाने वालो की याद में मौन रखा गया।
Trending Videos

बैठक से पहले फरीदाबाद पुलिस का अलर्ट
सोमवार को सूरजकुंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली 32वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके चलते कई रूट रविवार शाम से ही बंद और डायवर्ट कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।

संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल के नेतृत्व में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं, जबकि छह क्यूआरटी कमांडो टीमें तैनात की गई हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था संजय कुमार और एडीजी इंटेलिजेंस सौरभ सिंह ने भी रविवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

ये रूट हैं डावर्ट
सूरजकुंड - बड़खल रोड
वीवीआईपी मूवमेंट के कारण आने-जाने के लिए आम वाहनों पर रोक।
सूरजकुंड - पाली रोड
केवल स्थानीय निवासियों और परमिट वाले वाहनों को ही एंट्री।
बड़खल मोड़ - अनंगपुर चौक मार्ग
बैठक के दौरान समय-समय पर रोका जाएगा।
दिल्ली से सूरजकुंड आने वाले रूट
छतरपुर-सूरजकुंड और तुगलकाबाद-सूरजकुंड रूट पर कड़ी निगरानी, भारी वाहनों की एंट्री बंद।

ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि सोमवार को सूरजकुंड क्षेत्र में निजी वाहन न ले जाएं और गूगल मैप पर लाइव रूट अपडेट चेक करते रहें। वैकल्पिक रूप से बाईपास रोड, नेहरू कॉलोनी होकर सर्विस रोड और सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल रूट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed