Faridabad: सूरजकुंड में उत्तर क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक, गृह मंत्री ने धमाके में मरने वालों को किया याद
गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में सूरजकुंड में उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की 32वीं बैठक शुरू हो चुकी है। बैठक केंद्र और राज्यों के बीच समन्वय को मजबूत करने का प्रमुख मंच है, जहां क्षेत्रीय विकास, सुरक्षा और सामाजिक मुद्दों पर विचार-विमर्श हो रहा है।
विस्तार
बैठक से पहले फरीदाबाद पुलिस का अलर्ट
सोमवार को सूरजकुंड में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में होने वाली 32वीं उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक से पहले फरीदाबाद में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। इसके चलते कई रूट रविवार शाम से ही बंद और डायवर्ट कर दिए गए हैं। पुलिस ने लोगों से गैर-जरूरी यात्रा से बचने और वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करने की अपील की है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त राजेश दुग्गल के नेतृत्व में करीब 2 हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में लगाए गए हैं, जबकि छह क्यूआरटी कमांडो टीमें तैनात की गई हैं। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था संजय कुमार और एडीजी इंटेलिजेंस सौरभ सिंह ने भी रविवार को मौके पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
ये रूट हैं डावर्ट
सूरजकुंड - बड़खल रोड
वीवीआईपी मूवमेंट के कारण आने-जाने के लिए आम वाहनों पर रोक।
सूरजकुंड - पाली रोड
केवल स्थानीय निवासियों और परमिट वाले वाहनों को ही एंट्री।
बड़खल मोड़ - अनंगपुर चौक मार्ग
बैठक के दौरान समय-समय पर रोका जाएगा।
दिल्ली से सूरजकुंड आने वाले रूट
छतरपुर-सूरजकुंड और तुगलकाबाद-सूरजकुंड रूट पर कड़ी निगरानी, भारी वाहनों की एंट्री बंद।
ट्रैफिक पुलिस की अपील
ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अनुरोध किया है कि सोमवार को सूरजकुंड क्षेत्र में निजी वाहन न ले जाएं और गूगल मैप पर लाइव रूट अपडेट चेक करते रहें। वैकल्पिक रूप से बाईपास रोड, नेहरू कॉलोनी होकर सर्विस रोड और सेक्टर-37 इंडस्ट्रियल रूट का उपयोग करने की सलाह दी गई है।