{"_id":"690115becbd543e39c0c4e84","slug":"50-people-were-duped-of-rs-3-crore-by-luring-them-with-the-promise-of-plots-for-investment-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-54485-2025-10-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: निवेश पर प्लाॅट देने का लालच देकर 50 लोगों से 3 करोड़ की ठगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: निवेश पर प्लाॅट देने का लालच देकर 50 लोगों से 3 करोड़ की ठगी
विज्ञापन
विज्ञापन
ठगी के बाद कार्यालय को बंद कर भागे दंपती, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। मासिक निवेश पर मोटा मुनाफा और प्लॉट देने का झांसा देकर पति-पत्नी ने करीब 50 लोगों से 3 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगी के बाद दंपती कार्यालय को बंद कर भाग गए। थाना सेक्टर-8 पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-3 निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। साल 2013 में उसकी मुलाकात सेक्टर-10 निवासी अमित बांगा से उसके कार्यालय पर सेक्टर-7 ए में हुई थी। आरोपी ने बताया कि उसकी एक कंपनी है जिसमें वह और उसकी पत्नी नीतू यादव प्रोपराइटर है। दोनों की कंपनी की ओर से एक स्कीम चलाई जा रही है। जिसमें ग्राहकों की मासिक जमा राशि पर पॉलिसी खोली जा रही है। इसमें एक से 3 साल का प्लान, एक से 5 साल का प्लान, एक से 6 साल का प्लान और एक फिक्स राशि पर 80 महीने का प्लान है।
साथ ही पॉलिसी का समय पूरा होने पर जमा राशि पर 15 फीसदी ब्याज सहित ग्राहक को रकम मिलेगी। अगर ग्राहक पैसा नहीं लेना चाहता, तो ऐसे ग्राहकों को घरौड़ा और मंझावली गांव के पास 35 गज, 50 गज, 60 गज और 100 गज के प्लॉट देगी। जिसमें ग्राहकों का अच्छा मुनाफा होगा। प्रशांत कुमार का कहना है कि वह काफी समय से फरीदाबाद में किराये पर रहता है। मगर उसके पास अपना मकान नहीं है। इस लालच में आकर उसने स्कीम में अपने नाम और अपनी पत्नी के नाम से पैसा लगाने की सोची। पैसे इकट्ठे कर एक प्लाॅट भी मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त भी अपने जाने पहचाने वाले राजेंद्र शर्मा, सावित्री देवी, सुरेश चंद, भैरव ठाकुर, अशोक कुमार पात्रा, सुकुमार मईका, लक्ष्मी गोयल, गीता तिवारी, जुगल किशोर, उषा देवी, लाल साहेब सिंह, तुलसी मेहरा सहित 40-50 और लोगों की भी पॉलिसी इस कंपनी में खुलवाई थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यह मामला 2013 का है। इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया गया है।
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। मासिक निवेश पर मोटा मुनाफा और प्लॉट देने का झांसा देकर पति-पत्नी ने करीब 50 लोगों से 3 करोड़ रुपये ठग लिए। ठगी के बाद दंपती कार्यालय को बंद कर भाग गए। थाना सेक्टर-8 पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-3 निवासी प्रशांत कुमार ने बताया कि वह निजी कंपनी में नौकरी करते हैं। साल 2013 में उसकी मुलाकात सेक्टर-10 निवासी अमित बांगा से उसके कार्यालय पर सेक्टर-7 ए में हुई थी। आरोपी ने बताया कि उसकी एक कंपनी है जिसमें वह और उसकी पत्नी नीतू यादव प्रोपराइटर है। दोनों की कंपनी की ओर से एक स्कीम चलाई जा रही है। जिसमें ग्राहकों की मासिक जमा राशि पर पॉलिसी खोली जा रही है। इसमें एक से 3 साल का प्लान, एक से 5 साल का प्लान, एक से 6 साल का प्लान और एक फिक्स राशि पर 80 महीने का प्लान है।
विज्ञापन
विज्ञापन
साथ ही पॉलिसी का समय पूरा होने पर जमा राशि पर 15 फीसदी ब्याज सहित ग्राहक को रकम मिलेगी। अगर ग्राहक पैसा नहीं लेना चाहता, तो ऐसे ग्राहकों को घरौड़ा और मंझावली गांव के पास 35 गज, 50 गज, 60 गज और 100 गज के प्लॉट देगी। जिसमें ग्राहकों का अच्छा मुनाफा होगा। प्रशांत कुमार का कहना है कि वह काफी समय से फरीदाबाद में किराये पर रहता है। मगर उसके पास अपना मकान नहीं है। इस लालच में आकर उसने स्कीम में अपने नाम और अपनी पत्नी के नाम से पैसा लगाने की सोची। पैसे इकट्ठे कर एक प्लाॅट भी मिल जाएगा।
इसके अतिरिक्त भी अपने जाने पहचाने वाले राजेंद्र शर्मा, सावित्री देवी, सुरेश चंद, भैरव ठाकुर, अशोक कुमार पात्रा, सुकुमार मईका, लक्ष्मी गोयल, गीता तिवारी, जुगल किशोर, उषा देवी, लाल साहेब सिंह, तुलसी मेहरा सहित 40-50 और लोगों की भी पॉलिसी इस कंपनी में खुलवाई थी। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि यह मामला 2013 का है। इस मामले में मिली शिकायत के आधार पर आरोपी दंपति के खिलाफ मंगलवार को केस दर्ज किया गया है।