{"_id":"6900ae05b0a4283d7d04143b","slug":"the-court-summoned-the-accused-for-trial-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-54475-2025-10-28","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: अदालत ने समन जारी कर ट्रायल के लिए हत्यारोपी को बुलाया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: अदालत ने समन जारी कर ट्रायल के लिए हत्यारोपी को बुलाया
विज्ञापन
विज्ञापन
- पीड़ित पक्ष की याचिका पर ट्रायल शुरू करने के दिए आदेश
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सारन थाना इलाके में मारपीट कर सत्यप्रकाश की हत्या और उसके भाई नीरज की हत्या के प्रयास मामले में एक और आरोपी कमल के खिलाफ भी ट्रायल चलेगा। सारन थाना पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कमल को केस से निकाल दिया था। वहीं गौरव, कृष्ण, राकेश और सलमान के खिलाफ चालान पेश कर दिया।
पीड़ित पक्ष की ओर से दलील दी गई कि शिकायत में कमल का नाम भी दिया था। पुलिस ने उसका नाम केस से निकाल दिया। सभी पक्षों को सुनकर अदालत ने कहा कि केस से कमल का नाम निकालने का कोई कारण जांच अधिकारी ने नहीं बताया है। इससे पुलिस का कार्य और आचरण संदिग्ध हो जाता है। अदालत ने आरोपी कमल को भी समन जारी किए जाए और अन्य आरोपियों की तरह वह भी 12 दिसंबर की अगली डेट पर ट्रायल का सामना करेगा।
सारन थाना में मारपीट, हत्या के प्रयास, हत्या व धमकी देने की धाराओं में एफआईआर 20 अप्रैल 2024 को दर्ज हुई थी। मामले में जवाहर कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने पुलिस को बयान दिया कि सारन थाना इलाके में उसकी दुकान है। 19 अप्रैल 2024 की रात को वो अपने भाई सत्यप्रकाश व दोस्त हरकेश के साथ दुकान पर था। तभी वहां सारन निवासी गौरव अपने 2 साथियों के साथ आया और डेढ़ महीने पहले हुई कहासुनी को लेकर गाली देने लगा। आरोपी ने कॉल कर अपने अन्य साथियों को बुलाया और सभी ने डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें सत्यप्रकाश की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और चालान पेश किया। अब पीड़ित पक्ष की याचिका को मंजूर करते हुए अदालत ने कमल के खिलाफ भी आरोपी के तौर पर ट्रायल चलाने के आदेश दिए हैं।
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। सारन थाना इलाके में मारपीट कर सत्यप्रकाश की हत्या और उसके भाई नीरज की हत्या के प्रयास मामले में एक और आरोपी कमल के खिलाफ भी ट्रायल चलेगा। सारन थाना पुलिस ने मामले की जांच के दौरान कमल को केस से निकाल दिया था। वहीं गौरव, कृष्ण, राकेश और सलमान के खिलाफ चालान पेश कर दिया।
पीड़ित पक्ष की ओर से दलील दी गई कि शिकायत में कमल का नाम भी दिया था। पुलिस ने उसका नाम केस से निकाल दिया। सभी पक्षों को सुनकर अदालत ने कहा कि केस से कमल का नाम निकालने का कोई कारण जांच अधिकारी ने नहीं बताया है। इससे पुलिस का कार्य और आचरण संदिग्ध हो जाता है। अदालत ने आरोपी कमल को भी समन जारी किए जाए और अन्य आरोपियों की तरह वह भी 12 दिसंबर की अगली डेट पर ट्रायल का सामना करेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सारन थाना में मारपीट, हत्या के प्रयास, हत्या व धमकी देने की धाराओं में एफआईआर 20 अप्रैल 2024 को दर्ज हुई थी। मामले में जवाहर कॉलोनी निवासी नीरज यादव ने पुलिस को बयान दिया कि सारन थाना इलाके में उसकी दुकान है। 19 अप्रैल 2024 की रात को वो अपने भाई सत्यप्रकाश व दोस्त हरकेश के साथ दुकान पर था। तभी वहां सारन निवासी गौरव अपने 2 साथियों के साथ आया और डेढ़ महीने पहले हुई कहासुनी को लेकर गाली देने लगा। आरोपी ने कॉल कर अपने अन्य साथियों को बुलाया और सभी ने डंडों व लोहे की रॉड से हमला कर दिया। इसमें सत्यप्रकाश की मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा और चालान पेश किया। अब पीड़ित पक्ष की याचिका को मंजूर करते हुए अदालत ने कमल के खिलाफ भी आरोपी के तौर पर ट्रायल चलाने के आदेश दिए हैं।