{"_id":"6925e5d3b891558f2004bb49","slug":"city-air-remains-toxic-despite-grape-3-restrictions-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-56551-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: ग्रेप-3 की पाबंदियों के बाद भी शहर की हवा जहरीली","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: ग्रेप-3 की पाबंदियों के बाद भी शहर की हवा जहरीली
विज्ञापन
विज्ञापन
धड़ल्ले से चल रहे निर्माण कार्य, सड़कों पर वाहनों से उड़ रही धूल
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिले में ग्रेप-3 लागू होने के बाद भी निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही वाहनों से लगातार धूल उड़ रही है। मंगलवार को फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर 220 और बल्लभगढ़ का 220 दर्ज किया गया। यह दोनों ही खराब स्थिति में माने जाते हैं, पर विशेष बात यह है कि इन आंकड़ों पर भी लोगों का संशय बरकरार है।
जिसका कारण कई बार एकदम से एक ही दिन में प्रदूषण स्तर का बहुत अधिक कम हो जाना है। हालांकि मंगलवार को सोमवार के मुकाबले बहुत ज्यादा प्रदूषण स्तर में कमी और बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली, पर जिस तरह से जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, खुले में सड़कों पर तंदूर जलाए जा रहे हैं। उसे देखते हुए लोग इन आंकड़ों पर भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को जवाहर कॉलोनी में कई जगह निर्माण कार्य देखने को मिला। इसके अलावा सारन और मेवला महाराजपुर के आरोग्य मंदिर के पास भी बिना किसी रोक-टोक के निर्माण कार्य चलता रहा। इन सभी जगहों पर निर्माण सामग्री बाहर ही रखी नजर आई जोकि आ और जा रहीं गाड़ियों की हवा से उड़कर लोगों की आखों और नाक में भी जा रही थी। वहीं सेक्टर 21 में बन रही एक बेहद बड़ी बिल्डिंग का काम धड़ल्ले से चलता हुआ भी नजर आया। काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि कई दिनों से यह काम ऐसे ही चल रहा है। इसके साथ ही सेक्टर 16 ए सहित कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर के सामने धूल से भरे खाली मैदान में कुछ युवक कार दौड़ाते नजर आए, जिससे बेहद धूल उड़ रही थी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। जिले में ग्रेप-3 लागू होने के बाद भी निर्माण कार्य रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसके साथ ही वाहनों से लगातार धूल उड़ रही है। मंगलवार को फरीदाबाद का प्रदूषण स्तर 220 और बल्लभगढ़ का 220 दर्ज किया गया। यह दोनों ही खराब स्थिति में माने जाते हैं, पर विशेष बात यह है कि इन आंकड़ों पर भी लोगों का संशय बरकरार है।
जिसका कारण कई बार एकदम से एक ही दिन में प्रदूषण स्तर का बहुत अधिक कम हो जाना है। हालांकि मंगलवार को सोमवार के मुकाबले बहुत ज्यादा प्रदूषण स्तर में कमी और बढ़ोतरी नहीं देखने को मिली, पर जिस तरह से जगह-जगह निर्माण कार्य चल रहे हैं, खुले में सड़कों पर तंदूर जलाए जा रहे हैं। उसे देखते हुए लोग इन आंकड़ों पर भी विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। मंगलवार को जवाहर कॉलोनी में कई जगह निर्माण कार्य देखने को मिला। इसके अलावा सारन और मेवला महाराजपुर के आरोग्य मंदिर के पास भी बिना किसी रोक-टोक के निर्माण कार्य चलता रहा। इन सभी जगहों पर निर्माण सामग्री बाहर ही रखी नजर आई जोकि आ और जा रहीं गाड़ियों की हवा से उड़कर लोगों की आखों और नाक में भी जा रही थी। वहीं सेक्टर 21 में बन रही एक बेहद बड़ी बिल्डिंग का काम धड़ल्ले से चलता हुआ भी नजर आया। काम कर रहे कारीगरों ने बताया कि कई दिनों से यह काम ऐसे ही चल रहा है। इसके साथ ही सेक्टर 16 ए सहित कई जगह निर्माण कार्य चल रहा है। सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर के सामने धूल से भरे खाली मैदान में कुछ युवक कार दौड़ाते नजर आए, जिससे बेहद धूल उड़ रही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन