{"_id":"6926ebb4a338ad011009b58a","slug":"cyber-fraudsters-duped-six-people-of-34-90-lakh-rs-2025-11-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"ठगों का फैलता जाल: रिश्तेदार बनकर आया कॉल, 70 साल के बुजुर्ग को ठगा, छह पीड़ितों की जुबानी ठगी की पूरी कहानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
ठगों का फैलता जाल: रिश्तेदार बनकर आया कॉल, 70 साल के बुजुर्ग को ठगा, छह पीड़ितों की जुबानी ठगी की पूरी कहानी
अमर उजाला ब्यूरो, फरीदाबाद
Published by: अनुज कुमार
Updated Wed, 26 Nov 2025 05:30 PM IST
सार
फरीदाबाद जिले में साइबर ठगी का अनोखा मामला सामने आया है। जहां छह लोगों से 34 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी हुई है। जिसमें ठगों ने 27 साल के युवक और 70 साल के बुजुर्ग को भी निशाना बनाया है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर
- फोटो : AI
विज्ञापन
विस्तार
साइबर ठगों ने जिले के अलग-अलग इलाके में रहने वाले 6 लोगों से 34.90 लाख रुपये ठग लिए। शिकायत देने वालों में 27 साल का युवक और 70 साल के बुजुर्ग भी शामिल हैं। आरोपियों ने मोबाइल हैक कर, प्रीपेड टास्क में निवेश, क्रिप्टो करंसी में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर ये ठगी की। पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि साइबर क्राइम थाना एनआईटी, सेंट्रल व बल्लभगढ़ में दो-दो एफआईआर दर्ज कर टीमों ने जांच शुरू की है।
Trending Videos
पहले मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को शिकायत ग्रीन फील्ड कॉलोनी के रहने वाले वरूण ने दी है। इनका कहना है कि 5 नवंबर को ठगों ने मोबाइल हैक कर इनके खाते से 93998 रुपये ट्रांसफर कर लिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
दूसरे मामले में साइबर क्राइम थाना एनआईटी पुलिस को शिकायत सेक्टर-23 निवासी धर्मवीर ने दी है। इनका आरोप है कि 8 अक्तूबर से 15 नवंबर के दौरान ठगों ने क्रिप्टो करंसी में निवेश पर मुनाफे का झांसा देकर 2126490 रुपये निवेश करा लिए। बाद में रिफंड नहीं मिला तो ठगी का अहसास हुआ।
तीसरे मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत सेक्टर-17 के रहने वाले जितेंद्र कुमार ने दी है। इनका कहना है कि 30 सितंबर से 1 अक्तूबर के दौरान ठगों ने नेट बैंकिंग रिएक्टिवेट करने का झांसा देकर खाते की डिटेल ली और 80705 रुपये ठग लिए।
चौथे मामले में साइबर क्राइम थाना सेंट्रल पुलिस को शिकायत सेक्टर-76 निवासी 27 साल के युवक ने दी है।
युवक का आरोप है कि 12 से 16 नवंबर के दौरान ठगों ने टेलीग्राम पर प्रीपेड टास्क में निवेश पर मुनाफे का झांसा दिया। ऐसा कर आरोपियों ने अलग-अलग टास्क में 873500 रुपये निवेश करा लिए लेकिन रिफंड नहीं दिया गया।
पांचवें मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस को शिकायत बल्लभगढ़ निवासी नितिन ने दी है। इनका कहना है कि 22 सितंबर को ठगों ने टेलीग्राम पर प्रीपेड टास्क पूरे करने के बहाने 96300 रुपये ठग लिए।
छठे मामले में साइबर क्राइम थाना बल्लभगढ़ पुलिस को शिकायत सेक्टर-7 के रहने वाले बुजुर्ग ने दी है। इनका आरोप है कि 4 नवंबर को ठगों ने परिचित बनकर संपर्क किया। आरोपी ने धोखे से 2.20 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद में पता चला कि परिचित ने तो कॉल की ही नहीं थी।