{"_id":"69767a7abd4de0ed520fa161","slug":"due-to-old-enmity-the-youth-was-held-hostage-and-beaten-up-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61331-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पुरानी रंजिश के चलते युवक को बंधक बनाकर पीटा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पुरानी रंजिश के चलते युवक को बंधक बनाकर पीटा
विज्ञापन
विज्ञापन
युवक की गाड़ी का रास्ता रोककर की मारपीट, गाड़ी भी की क्षतिग्रस्तसंवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते रविवार को एक युवक का रास्ता रोककर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और जबरन एक कमरे में बंद कर दोबारा हमला किया। इस घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसको उपचार के लिए बीके अस्पताल में भर्ती करवाया । मामले की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई।
गांव जाजरू निवासी जय डागर ने बताया कि वह दोपहर करीब एक बजे सुनपेड़ गांव में रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपनी कार से सागरपुर के रास्ते घर लौट रहे था। जैसे ही वह सागरपुर गांव में पहुंचे। तभी एक ब्रेजा कार में सवार कुछ लोगों ने जानबूझकर उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी खड़ा कर रास्ता रोक लिया। आरोप है कि सागरपुर निवासी महेंद्र, भाई लक्ष्य व अन्य साथियों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए युवक गांव की सड़कों पर भाग और आरोपी उसके पीछे भाग रहे थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोप है कि एक व्यक्ति उन्हें जबरदस्ती पास के एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। इस घटना की सूचना पीड़ित के दोस्त ने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंच कर युवक को आरोपियों के चुंगल से छुड़वाया। आरोप है कि इस दौरान दबाव बनाकर एक वीडियो भी बनवाया, जिसमें उनसे जबरन यह कहलवाया गया कि इस झगड़े के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। जय डागर ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके पास से नकदी और सोने की चेन लूट ली।
सदर थाना प्रभारी समीर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
बल्लभगढ़। सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत सागरपुर गांव में पुरानी रंजिश के चलते रविवार को एक युवक का रास्ता रोककर हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि हमलावरों ने युवक के साथ जमकर मारपीट की, उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ की और जबरन एक कमरे में बंद कर दोबारा हमला किया। इस घटना में युवक के सिर पर गंभीर चोट आई है। उसको उपचार के लिए बीके अस्पताल में भर्ती करवाया । मामले की सूचना डायल 112 के माध्यम से पुलिस को दी गई।
गांव जाजरू निवासी जय डागर ने बताया कि वह दोपहर करीब एक बजे सुनपेड़ गांव में रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद अपनी कार से सागरपुर के रास्ते घर लौट रहे था। जैसे ही वह सागरपुर गांव में पहुंचे। तभी एक ब्रेजा कार में सवार कुछ लोगों ने जानबूझकर उनकी गाड़ी के सामने गाड़ी खड़ा कर रास्ता रोक लिया। आरोप है कि सागरपुर निवासी महेंद्र, भाई लक्ष्य व अन्य साथियों ने उनके ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया। हमलावरों से बचने के लिए युवक गांव की सड़कों पर भाग और आरोपी उसके पीछे भाग रहे थे। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। आरोप है कि एक व्यक्ति उन्हें जबरदस्ती पास के एक कमरे में बंधक बनाकर मारपीट की। इस घटना की सूचना पीड़ित के दोस्त ने परिजनों को दी। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पहुंच कर युवक को आरोपियों के चुंगल से छुड़वाया। आरोप है कि इस दौरान दबाव बनाकर एक वीडियो भी बनवाया, जिसमें उनसे जबरन यह कहलवाया गया कि इस झगड़े के लिए वह स्वयं जिम्मेदार हैं। जय डागर ने यह भी आरोप लगाया कि हमलावरों ने उनके पास से नकदी और सोने की चेन लूट ली।
विज्ञापन
विज्ञापन
सदर थाना प्रभारी समीर ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से अभी तक कोई लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर मारपीट करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।