{"_id":"697681637494afacec0b971f","slug":"the-area-near-badkhal-metro-will-be-illuminated-with-high-mast-lights-at-night-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61268-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: बड़खल मेट्रो के पास का इलाका रात में हाई मास्ट लाइट से होगा जगमग","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: बड़खल मेट्रो के पास का इलाका रात में हाई मास्ट लाइट से होगा जगमग
विज्ञापन
विज्ञापन
अमरटैक्स और वर्धमान मॉल के बीच लगाई जाएगी लाइट, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर के सबसे व्यस्त और औद्योगिक इलाकों में शामिल बड़खल मेट्रो स्टेशन क्षेत्र को जल्द ही अंधेरे से स्थायी राहत मिलने जा रही है। नगर निगम फरीदाबाद ने लंबे समय से अनुपयोगी पड़ी हाई मास्ट लाइट को शिफ्ट कर अमरटैक्स और वर्धमान मॉल के बीच स्थापित करने का फैसला लिया है। इस कदम से न केवल रात के समय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि पूरे क्षेत्र की विजिबिलिटी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और व्यावसायिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।
बड़खल मेट्रो स्टेशन से अमरटैक्स और वर्धमान मॉल तक का इलाका शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है। जबकि यह क्षेत्र रोजाना हजारों यात्रियों, मॉल आने वाले ग्राहकों और स्थानीय दुकानदारों की आवाजाही का केंद्र है। रोशनी की कमी के चलते राहगीरों को असुविधा होती है, खासकर महिलाओं व परिवारों के लिए देर शाम यहां रुकना सुरक्षित नहीं माना जाता। नगर निगम द्वारा हाई मास्ट लाइट शिफ्ट करने के फैसले को इसी समस्या के स्थायी समाधान के तौर पर देखा जा रहा है।
हाई मास्ट लाइट से बदलेगी पूरे क्षेत्र की तस्वीर
नगर निगम की योजना के अनुसार बड़खल मेट्रो के पास खड़ी विशाल हाई मास्ट लाइट को कुछ दूरी पर अमरटैक्स और वर्धमान मॉल के बीच खुले स्थान में लगाया जाएगा। इसके चालू होते ही पूरा इलाका तेज और समान रोशनी से जगमगा उठेगा। इससे सड़क, पार्किंग एरिया, पैदल रास्ते और मॉल के आसपास के हिस्से साफ दिखाई देंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे असामाजिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।
रात के समय सुरक्षा होगी मजबूत
यह इलाका मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होने के कारण देर रात तक सक्रिय रहता है। हाई मास्ट लाइट लगने के बाद रात में भी दिन जैसी रोशनी रहने से संदिग्ध गतिविधियों की गुंजाइश कम होगी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी निगरानी आसान होगी। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह बदलाव खास तौर पर राहत देने वाला साबित होगा।
व्यापार और फुटफॉल को मिलेगा सीधा फायदा
अमरटैक्स और वर्धमान मॉल फरीदाबाद के प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं। अंधेरे की वजह से कई लोग शाम के बाद यहां आने से बचते थे। रोशनी बढ़ने के बाद मॉल्स का फुटफॉल बढ़ने की पूरी संभावना है। दुकानदारों का कहना है कि बेहतर माहौल और सुरक्षा से ग्राहक देर तक रुकेंगे, जिससे कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी आएगा सुधार
रोशनी की कमी के कारण इस इलाके में रात के समय ट्रैफिक हादसों का खतरा बना रहता था। हाई मास्ट लाइट से डिवाइडर, मोड़ और सड़क किनारे साफ नजर आएंगे। इससे वाहन चालकों को बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस के लिए भी व्यवस्था संभालना आसान होगा।
लोगों की सुविधा के लिए निगम की तरफ से कई स्तर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही यह कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। - संजीव कुमार, कार्यकारी अभियंता नगर निगम
Trending Videos
अमर उजाला ब्यूरो
फरीदाबाद। शहर के सबसे व्यस्त और औद्योगिक इलाकों में शामिल बड़खल मेट्रो स्टेशन क्षेत्र को जल्द ही अंधेरे से स्थायी राहत मिलने जा रही है। नगर निगम फरीदाबाद ने लंबे समय से अनुपयोगी पड़ी हाई मास्ट लाइट को शिफ्ट कर अमरटैक्स और वर्धमान मॉल के बीच स्थापित करने का फैसला लिया है। इस कदम से न केवल रात के समय सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी बल्कि पूरे क्षेत्र की विजिबिलिटी, ट्रैफिक मैनेजमेंट और व्यावसायिक गतिविधियों को भी नई रफ्तार मिलेगी।
बड़खल मेट्रो स्टेशन से अमरटैक्स और वर्धमान मॉल तक का इलाका शाम ढलते ही अंधेरे में डूब जाता है। जबकि यह क्षेत्र रोजाना हजारों यात्रियों, मॉल आने वाले ग्राहकों और स्थानीय दुकानदारों की आवाजाही का केंद्र है। रोशनी की कमी के चलते राहगीरों को असुविधा होती है, खासकर महिलाओं व परिवारों के लिए देर शाम यहां रुकना सुरक्षित नहीं माना जाता। नगर निगम द्वारा हाई मास्ट लाइट शिफ्ट करने के फैसले को इसी समस्या के स्थायी समाधान के तौर पर देखा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
हाई मास्ट लाइट से बदलेगी पूरे क्षेत्र की तस्वीर
नगर निगम की योजना के अनुसार बड़खल मेट्रो के पास खड़ी विशाल हाई मास्ट लाइट को कुछ दूरी पर अमरटैक्स और वर्धमान मॉल के बीच खुले स्थान में लगाया जाएगा। इसके चालू होते ही पूरा इलाका तेज और समान रोशनी से जगमगा उठेगा। इससे सड़क, पार्किंग एरिया, पैदल रास्ते और मॉल के आसपास के हिस्से साफ दिखाई देंगे। स्थानीय लोगों का मानना है कि इससे असामाजिक गतिविधियों पर भी अंकुश लगेगा।
रात के समय सुरक्षा होगी मजबूत
यह इलाका मेट्रो स्टेशन से जुड़ा होने के कारण देर रात तक सक्रिय रहता है। हाई मास्ट लाइट लगने के बाद रात में भी दिन जैसी रोशनी रहने से संदिग्ध गतिविधियों की गुंजाइश कम होगी। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए भी निगरानी आसान होगी। बुजुर्गों, महिलाओं और बच्चों के लिए यह बदलाव खास तौर पर राहत देने वाला साबित होगा।
व्यापार और फुटफॉल को मिलेगा सीधा फायदा
अमरटैक्स और वर्धमान मॉल फरीदाबाद के प्रमुख शॉपिंग डेस्टिनेशन हैं। अंधेरे की वजह से कई लोग शाम के बाद यहां आने से बचते थे। रोशनी बढ़ने के बाद मॉल्स का फुटफॉल बढ़ने की पूरी संभावना है। दुकानदारों का कहना है कि बेहतर माहौल और सुरक्षा से ग्राहक देर तक रुकेंगे, जिससे कारोबार पर सकारात्मक असर पड़ेगा।
ट्रैफिक मैनेजमेंट में भी आएगा सुधार
रोशनी की कमी के कारण इस इलाके में रात के समय ट्रैफिक हादसों का खतरा बना रहता था। हाई मास्ट लाइट से डिवाइडर, मोड़ और सड़क किनारे साफ नजर आएंगे। इससे वाहन चालकों को बेहतर विजिबिलिटी मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस के लिए भी व्यवस्था संभालना आसान होगा।
लोगों की सुविधा के लिए निगम की तरफ से कई स्तर पर काम किया जा रहा है। जल्द ही यह कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। - संजीव कुमार, कार्यकारी अभियंता नगर निगम