{"_id":"69768182f12715f8af083a24","slug":"puri-lavender-society-faces-problems-due-to-lack-of-speed-breakers-on-the-road-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61306-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: पुरी लैवेंडर सोसाइटी के बार सड़क पर ब्रेकर नहीं होने से परेशानी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: पुरी लैवेंडर सोसाइटी के बार सड़क पर ब्रेकर नहीं होने से परेशानी
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद में सोसाइटी के लोगों ने कहा, ग्रीनबेल्ट में रहता है लावारिस पशुओं का जमावड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर- 89 स्थित पुरी लैवेंडर सोसाइटी के बाहर ब्रेकर न होने के चलते निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सोसाइटी के पीछे बनी ग्रीन बेल्ट की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रीन बेल्ट में लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं चारों ओर गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि के समय यहां असामाजिक तत्व नशा करते हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना रहता है। ये सब बातें रविवार को सोसाइटी के लोगों ने संवाद कार्यक्रम में कहीं और प्रशासन से समाधान की मांग की।
आरडब्ल्यूए प्रधान संजय रावत, आशीष गौड़, चंदन प्रताप, प्रदीप यादव, विकास सहारन, विपिन, विक्रम शर्मा, देवांग, विकास गहलान, हरीश नागर, मनुज गर्ग सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्रीन बेल्ट में नियमित सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध फैली रहती है। इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।
इसके साथ ही सोसाइटी के पीछे ग्रीन बेल्ट के कुछ एरिया में भू माफिया गैरकानूनी तरीके से मिट्टी का उठान करते हैं। कई बार सारी रात जेसीबी से जमीन की खुदाई कर मिट्टी निकाली जाती है, इससे निवासी रात में आवाज के कारण सो नहीं पाते हैं। पास में स्कूल व मैरिज हॉल होने के चलते सोसाइटी के गेट पर गाड़ियां पार्क कर दी जाती हैं, जिससे सोसाइटी में आने- जाने के लिए रास्ता नहीं बचता है। सोसाइटी के पास आधी तक कुछ अज्ञात लोग गाड़ी पार्क कर नशा करते हैं। इससे महिलाओं के लिए भी खतरा बना हुआ है और चारी होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। पुलिस गश्त के लिए कभी नहीं पहुंचती है।
-- --
लोगों से बातचीत
लावारिस पशुओं के कारण हमें काफी परेशानी होती है। कई बार पशु और कुत्ते निवासियों पर हमला कर देते हैं। प्रशासन को इसका कोई स्थाई समाधान निकालना चाहिए। - संजय रावत, आरडब्ल्यूए प्रधान
--
सोसाइटी के बाहर सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है। इसके चलते रात्रि में सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी डर बना रहता है। - प्रियंका चाचरा, निवासी
--
सोसाइटी के गेट पर व सड़क पर कोई साइन बोर्ड नहीं है। न ही सोसाइटी का नाम है और न ही सड़क नियमों को लेकर कोई बोर्ड लगाया गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है। - शैलेंद्र सिंह, निवासी
--
सोसाइटी में कई फ्लैट की मरम्मत की जानी थी। कई घरों में काफी दरारें आई हुईं है और छज्जे से प्लास्टर गिर रहा है। इसका मरम्मत का कार्य बिल्डर की ओर से किया जाना था, जो नहीं किया गया। - जितेंद्र कुमार, निवासी
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। सेक्टर- 89 स्थित पुरी लैवेंडर सोसाइटी के बाहर ब्रेकर न होने के चलते निवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसके साथ ही सोसाइटी के पीछे बनी ग्रीन बेल्ट की हालत काफी जर्जर हो चुकी है। ग्रीन बेल्ट में लावारिस पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है, वहीं चारों ओर गंदगी फैली हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रात्रि के समय यहां असामाजिक तत्व नशा करते हैं, जिससे क्षेत्र में भय का माहौल बना रहता है। ये सब बातें रविवार को सोसाइटी के लोगों ने संवाद कार्यक्रम में कहीं और प्रशासन से समाधान की मांग की।
आरडब्ल्यूए प्रधान संजय रावत, आशीष गौड़, चंदन प्रताप, प्रदीप यादव, विकास सहारन, विपिन, विक्रम शर्मा, देवांग, विकास गहलान, हरीश नागर, मनुज गर्ग सहित अन्य लोगों ने बताया कि ग्रीन बेल्ट में नियमित सफाई नहीं होने के कारण दुर्गंध फैली रहती है। इस समस्या को लेकर कई बार संबंधित विभाग से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
इसके साथ ही सोसाइटी के पीछे ग्रीन बेल्ट के कुछ एरिया में भू माफिया गैरकानूनी तरीके से मिट्टी का उठान करते हैं। कई बार सारी रात जेसीबी से जमीन की खुदाई कर मिट्टी निकाली जाती है, इससे निवासी रात में आवाज के कारण सो नहीं पाते हैं। पास में स्कूल व मैरिज हॉल होने के चलते सोसाइटी के गेट पर गाड़ियां पार्क कर दी जाती हैं, जिससे सोसाइटी में आने- जाने के लिए रास्ता नहीं बचता है। सोसाइटी के पास आधी तक कुछ अज्ञात लोग गाड़ी पार्क कर नशा करते हैं। इससे महिलाओं के लिए भी खतरा बना हुआ है और चारी होने की संभावनाएं भी बढ़ गई हैं। पुलिस गश्त के लिए कभी नहीं पहुंचती है।
लोगों से बातचीत
लावारिस पशुओं के कारण हमें काफी परेशानी होती है। कई बार पशु और कुत्ते निवासियों पर हमला कर देते हैं। प्रशासन को इसका कोई स्थाई समाधान निकालना चाहिए। - संजय रावत, आरडब्ल्यूए प्रधान
सोसाइटी के बाहर सड़क पर एक भी स्ट्रीट लाइट नहीं है। इसके चलते रात्रि में सड़क पर अंधेरा छाया रहता है। वहीं महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी डर बना रहता है। - प्रियंका चाचरा, निवासी
सोसाइटी के गेट पर व सड़क पर कोई साइन बोर्ड नहीं है। न ही सोसाइटी का नाम है और न ही सड़क नियमों को लेकर कोई बोर्ड लगाया गया है। इससे लोगों को परेशानी होती है। - शैलेंद्र सिंह, निवासी
सोसाइटी में कई फ्लैट की मरम्मत की जानी थी। कई घरों में काफी दरारें आई हुईं है और छज्जे से प्लास्टर गिर रहा है। इसका मरम्मत का कार्य बिल्डर की ओर से किया जाना था, जो नहीं किया गया। - जितेंद्र कुमार, निवासी