{"_id":"69445aa255130de0760fdc43","slug":"illicit-liquor-was-being-manufactured-on-the-banks-of-yamuna-one-arrested-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58226-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: यमुना किनारे बनाई जा रही थी कच्ची शराब, एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: यमुना किनारे बनाई जा रही थी कच्ची शराब, एक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
मौके से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद, आसपास के गांवों में सप्लाई की जाती थी
संवाद न्यूज एजेंसी
छांयसा। थाना छांयसा पुलिस ने कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए गांव दुल्हेपुर में यमुना नदी किनारे चल रही एक भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिट्टू दुल्हेपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि थाना छांयसा की टीम को सूचना मिली कि बिट्टू यमुना नदी के किनारे अवैध रूप से भट्ठी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहा है और उसे आसपास के गांवों में सप्लाई करता है। सूचना मिलते ही थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई और बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम के पहुंचते ही मौके पर कच्ची शराब बनाने की भट्ठी चालू हालत में मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी बिट्टू को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण भी मौके पर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2022 से कच्ची शराब बनाने का काम कर रहा था और तैयार शराब को गांव व आसपास के इलाकों में बेचता था। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इसी तरह के तीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब का निर्माण या बिक्री होती दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर समाज को इस अवैध धंधे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
छांयसा। थाना छांयसा पुलिस ने कच्ची शराब के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसते हुए गांव दुल्हेपुर में यमुना नदी किनारे चल रही एक भट्ठी का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी बिट्टू दुल्हेपुर गांव का रहने वाला है।
पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि थाना छांयसा की टीम को सूचना मिली कि बिट्टू यमुना नदी के किनारे अवैध रूप से भट्ठी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहा है और उसे आसपास के गांवों में सप्लाई करता है। सूचना मिलते ही थाना की पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई की योजना बनाई और बताए गए स्थान पर दबिश दी। पुलिस टीम के पहुंचते ही मौके पर कच्ची शराब बनाने की भट्ठी चालू हालत में मिली। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी बिट्टू को काबू कर लिया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके अलावा शराब बनाने में इस्तेमाल किए जा रहे उपकरण भी मौके पर मिले, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया।
विज्ञापन
विज्ञापन
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह वर्ष 2022 से कच्ची शराब बनाने का काम कर रहा था और तैयार शराब को गांव व आसपास के इलाकों में बेचता था। पुलिस रिकॉर्ड खंगालने पर पता चला कि आरोपी के खिलाफ पहले भी इसी तरह के तीन मामले दर्ज हैं।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर नियमानुसार अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से भी अपील की है कि यदि कहीं अवैध शराब का निर्माण या बिक्री होती दिखाई दे तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई कर समाज को इस अवैध धंधे से होने वाले नुकसान से बचाया जा सके।