{"_id":"68cc577e3b9d5f05550b8247","slug":"kumkum-and-bhumika-won-the-gold-medal-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51660-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: कुमकुम और भूमिका ने जीता स्वर्ण पदक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: कुमकुम और भूमिका ने जीता स्वर्ण पदक
विज्ञापन

विज्ञापन
- प्रिया के नाम रहा रजत पदक
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में अंतिम दिन भी जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। सोनीपत के ऋषिकुल स्कूल में खेले गए मुकाबलों में कुमकुम और भूमिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं प्रिया भाटी के नाम रजत पदक रहा।
भूमिका ने अंडर-17 के 68 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं कुमकुम ने अंडर-19 के 49 किग्रा भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त करते हुए सोने पर कब्जा जमाया। इसके अलावा प्रिया ने अंडर-19 के 55 किग्रा भारवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। जिले की टीम प्रतियोगिता में अब तक कुल 14 पदक जीत चुकी है। इनमें 3 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक रहे हैं।
स्वर्ण जीतने के बाद भूमिका ने कहा कि बेहद खुशी हो रही है। आने वाले राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में भी ऐसा प्रदर्शन करने पर निगाहें रहेंगी। कुमकुम ने बताया कि मेरे लिए यह बेहद शानदार प्रतियोगिता रही। लगातार मुकाबले और स्वर्ण जीतकर बहुत खुश हूं। पदक का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को देना चाहूंगी।

संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदबाद। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो में अंतिम दिन भी जिले के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। सोनीपत के ऋषिकुल स्कूल में खेले गए मुकाबलों में कुमकुम और भूमिका ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं प्रिया भाटी के नाम रजत पदक रहा।
भूमिका ने अंडर-17 के 68 किग्रा भारवर्ग में स्वर्ण अपने नाम किया। वहीं कुमकुम ने अंडर-19 के 49 किग्रा भारवर्ग में पहला स्थान प्राप्त करते हुए सोने पर कब्जा जमाया। इसके अलावा प्रिया ने अंडर-19 के 55 किग्रा भारवर्ग में दूसरा स्थान प्राप्त कर रजत पदक पर कब्जा जमाया। जिले की टीम प्रतियोगिता में अब तक कुल 14 पदक जीत चुकी है। इनमें 3 स्वर्ण, 2 रजत और 2 कांस्य पदक रहे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
स्वर्ण जीतने के बाद भूमिका ने कहा कि बेहद खुशी हो रही है। आने वाले राष्ट्रीय स्तरीय खेलों में भी ऐसा प्रदर्शन करने पर निगाहें रहेंगी। कुमकुम ने बताया कि मेरे लिए यह बेहद शानदार प्रतियोगिता रही। लगातार मुकाबले और स्वर्ण जीतकर बहुत खुश हूं। पदक का श्रेय अपने माता-पिता और अपने कोच को देना चाहूंगी।