{"_id":"68cc580afb7e77cd1b0473b9","slug":"peace-education-program-will-be-started-in-government-schools-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-51675-2025-09-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: सरकारी स्कूलों में शुरू होगा पीस एजुकेशन प्रोग्राम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: सरकारी स्कूलों में शुरू होगा पीस एजुकेशन प्रोग्राम
विज्ञापन

विज्ञापन
शिक्षा विभाग और प्रेम रावत फाउंडेशन ने किया समझौता
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदबाद। जिले के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब पीस एजुकेशन प्रोग्राम (पीईपी) शुरू किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा और द प्रेम रावत फाउंडेशन (टीपीआरएफ) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।हस्ताक्षर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र दहिया और फाउंडेशन प्रतिनिधियों ने किए। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों के व्यक्तिगत और पेशेवर विकास को बढ़ावा देना है, ताकि वे आत्म-जागरूकता, आंतरिक शक्ति, गरिमा और आशा जैसे मूल्यों को आत्मसात कर सकें और अपने विद्यार्थियों को और बेहतर तरीके से प्रेरित कर सकें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप यह कार्यक्रम हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल शिक्षकों के लिए उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि पहले इस पहल को फरीदाबाद जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। पीस एजुकेशन प्रोग्राम द प्रेम रावत फाउंडेशन की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पहल है, जो 84 देशों में 40 से अधिक भाषाओं में 5.5 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी है। कार्यक्रम में शांति, आंतरिक शक्ति, चुनाव, स्पष्टता और आशा जैसे 10 मुख्य विषय शामिल हैं।
समारोह के दौरान निदेशक जितेंद्र दहिया ने कहा कि शिक्षक समाज के भविष्य के निर्माता हैं। यह कार्यक्रम न केवल उनके पेशेवर जीवन को बेहतर बनाएगा बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी उन्हें सशक्त करेगा। इस मौके पर द प्रेम रावत फाउंडेशन से डॉ. एस सी गुप्ता, रोहताश चौहल, राजदीप त्यागी और शिक्षा विभाग की ओर से कुलदीप मेहता, डॉ. राजीव वत्स, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. अविनाश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।

संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदबाद। जिले के सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षकों के लिए अब पीस एजुकेशन प्रोग्राम (पीईपी) शुरू किया जाएगा। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग, हरियाणा और द प्रेम रावत फाउंडेशन (टीपीआरएफ) के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए।हस्ताक्षर माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक जितेंद्र दहिया और फाउंडेशन प्रतिनिधियों ने किए। इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों के व्यक्तिगत और पेशेवर विकास को बढ़ावा देना है, ताकि वे आत्म-जागरूकता, आंतरिक शक्ति, गरिमा और आशा जैसे मूल्यों को आत्मसात कर सकें और अपने विद्यार्थियों को और बेहतर तरीके से प्रेरित कर सकें।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की भावना के अनुरूप यह कार्यक्रम हरियाणा के सभी सरकारी स्कूल शिक्षकों के लिए उपलब्ध होगा। उल्लेखनीय है कि पहले इस पहल को फरीदाबाद जिले में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था, जहां इसे सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। पीस एजुकेशन प्रोग्राम द प्रेम रावत फाउंडेशन की एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त पहल है, जो 84 देशों में 40 से अधिक भाषाओं में 5.5 लाख से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुकी है। कार्यक्रम में शांति, आंतरिक शक्ति, चुनाव, स्पष्टता और आशा जैसे 10 मुख्य विषय शामिल हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
समारोह के दौरान निदेशक जितेंद्र दहिया ने कहा कि शिक्षक समाज के भविष्य के निर्माता हैं। यह कार्यक्रम न केवल उनके पेशेवर जीवन को बेहतर बनाएगा बल्कि व्यक्तिगत स्तर पर भी उन्हें सशक्त करेगा। इस मौके पर द प्रेम रावत फाउंडेशन से डॉ. एस सी गुप्ता, रोहताश चौहल, राजदीप त्यागी और शिक्षा विभाग की ओर से कुलदीप मेहता, डॉ. राजीव वत्स, डॉ. प्रमोद कुमार और डॉ. अविनाश शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।