{"_id":"69767f756156bb75a4009a06","slug":"metro-official-arrested-for-providing-account-details-in-rs-764-lakh-fraud-case-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61266-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: 7.64 लाख की ठगी में खाता उपलब्ध कराने वाला मेट्रो का अधिकारी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: 7.64 लाख की ठगी में खाता उपलब्ध कराने वाला मेट्रो का अधिकारी गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
दिल्ली मेट्रो में कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के पद पर तैनात है आरोपी
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने व्हाट्सएप हैकिंग के जरिये करीब 7.64 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और जालसाज नवीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन, जो मूल रूप से शेखपुरा, बिहार का रहने वाला है, वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के पद पर तैनात है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-चार फरीदाबाद स्थित एक कंपनी के चीफ फाइनेंसर को पांच और नौ अप्रैल को एमडी के नंबर से पैसे भेजने का मैसेज मिला था, जिसके बाद बताए गए खातों में कुल 7,64,796 ट्रांसफर कर दिए गए।
11 अप्रैल को जब एमडी ने खाता चेक किया तो पता चला कि उन्होंने कोई मैसेज नहीं किया था और उनका व्हाट्सएप हैक हो गया था। जांच में सामने आया कि नवीन ने अमन से बैंक खाता लेकर ठगों को दिया था। इस मामले में पुलिस राहुल और अमन समेत अब तक 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपी नवीन को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि गिरोह के अन्य नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। साइबर थाना बल्लभगढ़ की टीम ने व्हाट्सएप हैकिंग के जरिये करीब 7.64 लाख की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और जालसाज नवीन को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। आरोपी नवीन, जो मूल रूप से शेखपुरा, बिहार का रहने वाला है, वर्तमान में दिल्ली मेट्रो में कस्टमर रिलेशन असिस्टेंट के पद पर तैनात है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सेक्टर-चार फरीदाबाद स्थित एक कंपनी के चीफ फाइनेंसर को पांच और नौ अप्रैल को एमडी के नंबर से पैसे भेजने का मैसेज मिला था, जिसके बाद बताए गए खातों में कुल 7,64,796 ट्रांसफर कर दिए गए।
11 अप्रैल को जब एमडी ने खाता चेक किया तो पता चला कि उन्होंने कोई मैसेज नहीं किया था और उनका व्हाट्सएप हैक हो गया था। जांच में सामने आया कि नवीन ने अमन से बैंक खाता लेकर ठगों को दिया था। इस मामले में पुलिस राहुल और अमन समेत अब तक 6 आरोपियों को पकड़ चुकी है। आरोपी नवीन को अदालत में पेश कर 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ताकि गिरोह के अन्य नेटवर्क का पर्दाफाश किया जा सके।
विज्ञापन
विज्ञापन