सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Delhi NCR ›   Faridabad News ›   Mother son and woman trapped old man of Rajiv Colony in honeytrap and extorted money

शीला ने बुजुर्ग को बनाया शिकार: गंदा जाल बिछाकर बोली- आपके लिए सहायिका ढूंढती हूं, फिर हुई एक औरत की एंट्री

संवाद न्यूज एजेंसी, फरीदाबाद। Published by: प्रशांत कुमार Updated Fri, 12 Aug 2022 10:03 AM IST
विज्ञापन
सार

अगले दिन नौ अगस्त को शीला ने फिर से बुजुर्ग को फोन कर कहा कि कौशल्या अस्पताल में भर्ती है। आपने  उसके साथ दुष्कर्म किया है। वह आपके खिलाफ केस कराने जा रही है।

Mother son and woman trapped old man of Rajiv Colony in honeytrap and extorted money
honeytrap - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार
Follow Us

राजीव कॉलोनी निवासी एक 68 साल के बुजुर्ग को मां-बेटे व महिला ने हनीट्रैप में फंसाकर 2.10 लाख रुपये ऐंठ लिए। आरोपी इतने पर भी नहीं माने। बुजुर्ग से अभी भी 1.10 लाख की मांग की जा रही थी। बुजुर्ग ने मामले की जानकारी क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 को दी। टीम ने अपना जाल बिछाया और आरोपी धरे गए। आरोपी रिश्ते में मां-बेटा हैं। आरोपियों का साथ देने वाली अन्य महिला की तलाश की जा रही है। सेक्टर-58 थाना में केस दर्ज किया गया है। 

विज्ञापन
loader
Trending Videos


जानकारी के मुताबिक 68 वर्षीय बुजुर्ग एक कंपनी से सेवानिवृत्त हैं। उनके बच्चे अलग रहते हैं। उन्होंने कुछ कमरे भी किराए पर दे रखे हैं। पीड़ित ने शिकायत में बताया कि करीब एक साल से शीला नाम की महिला उनके नजदीक आने की कोशिश कर रही थी। उसने बुजुर्ग से कहा, आप घर में अकेले रहते हो, आपके लिए घरेलू सहायिका का प्रबंध कर देती हूं। बुजुर्ग ने इसके लिए मना कर दिया था। इसके बावजूद सात अगस्त को शीला अपने साथ कौशल्या नाम की एक महिला को ले आई।

विज्ञापन
विज्ञापन

मै विधवा हूं, काम के चार हजार रुपये लूंगी

उसने बताया कि वह विधवा है। चार हजार रुपये मासिक में वह घर की साफ सफाई और खाना बना देगी। बुजुर्ग ने इसके लिए हां कर दी। आठ अगस्त को शीला अपने बेटे के साथ बुजुर्ग के घर आई और कौशल्या को कपड़े दिलाने के बहाने अपने साथ ले गई। करीब तीन घंटे बाद शीला ने बुजुर्ग को फोन कर कहा कि आपने  कौशल्या के साथ दुष्कर्म किया है। वह आपके खिलाफ केस कराने जा रही है। बुजुर्ग इस बात से घबरा गए। 


 

शीला ने फोन कर कहा- कौशल्या अस्पताल में भर्ती है
आरोपी ने उन्हें डरा-धमकाकर बल्लभगढ़ बुला लिया। काफी मिन्नतों के बाद आरोपियों ने शिकायत नहीं देने के नाम पर दो लाख रुपये की मांग की। बुजुर्ग ने 1.90 लाख रुपये उन्हें दे दिए। शीला ने 20 हजार रुपये राजीनामा कराने के नाम पर अलग से लिए। अगले दिन नौ अगस्त को शीला ने फिर से बुजुर्ग को फोन कर कहा कि कौशल्या अस्पताल में भर्ती है। इलाज के लिए 1.10 लाख रुपये चाहिए। बुजुर्ग ने किसी तरह हिम्मत कर क्राइम ब्रांच सेक्टर-65 प्रभारी ब्रह्मप्रकाश को मामले की जानकारी दी।

क्राइम ब्रांच के बिझाए जाल में फंस गए आरोपी

मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच प्रभारी ने टीम गठित कर बुजुर्ग से आरोपियों को फोन करवाया और रुपये लेने के लिए बुलाया। आरोपी आने को तैयार थे लेकिन बुजुर्ग के पास अब रुपये नहीं थे। क्राइम टीम ने बच्चों के खेलने के आने मिलने वाले नकली नोटों की गड्डियां खरीदकर, उसके ऊपर-नीचे असली नोट लगा दिए। आरोपी बुजुर्ग द्वारा बताए स्थान पर रकम लेने पहुंच गए। आरोपियों ने गड्डी लेकर अपने पास रख ली। पहले से तैयार टीम ने शीला व उसके साथ आए लड़के को दबोच लिया। पूछताछ में सामने आया कि युवक का नाम विजय है। वह शीला का बेटा है। आरोपियों की तीसरी साथी कौशल्या अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed