{"_id":"688d0dfff4c4fc1400087a59","slug":"seat-allotment-faridabad-news-c-24-1-gr11004-116704-2025-08-02","type":"story","status":"publish","title_hn":": आईटीआई संस्थानों में चार अगस्त को आवंटित होंगी सीटें","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
: आईटीआई संस्थानों में चार अगस्त को आवंटित होंगी सीटें
विज्ञापन
विज्ञापन
-चौथे चरण की मेरिट सूची 4 अगस्त को होगी जारी
- 9 अगस्त तक दस्तावेज़ सत्यापन और फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) में तीसरे चरण की काउंसलिंग व दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चौथे चरण में अब चार अगस्त को मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। वहीं, चौथे चरण में ट्रेडों के विकल्पों, वरियता में संशोधन प्रक्रिया भी समाप्त हो गई। इससे पहले 30 जुलाई को रिक्त सीटों की सूची चस्पा की गई थी। अब चार अगस्त को मेरिट सूची जारी होने के बाद नौ अगस्त तक दस्तावेजों के सत्यापन के साथ फीस जमा की जाएगी।
राजकीय आईटीआई हथीन में 17 ट्रेड्स में 464 सीटों पर दाखिले होने हैं। अब तक तीन मेरिट सूची आने के बाद मात्र 127 सीटों पर दाखिले हो पाए हैं। तीन चरणों में लगभग 30 प्रतिशत सीटों पर दाखिले होने से कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग भी चिंतित है। अब चौथे चरण में दाखिले बढ़ने की उम्मीद है। राजकीय आईटीआई हथीन के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तीन चरणों में 127 छात्रों ने दाखिला लिया है। कुछ ट्रेड ऐसी हैं जिनमें बहुत कम दाखिले हुए हैं। चौथी मेरिट सूची व सीट अलॉटमेंट 04 अगस्त को जारी होगी।
Trending Videos
- 9 अगस्त तक दस्तावेज़ सत्यापन और फीस जमा कर दाखिला सुनिश्चित कर सकेंगे छात्र
संवाद न्यूज एजेंसी
हथीन। आईटीआई (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों) में तीसरे चरण की काउंसलिंग व दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद चौथे चरण में अब चार अगस्त को मेरिट के आधार पर सीटें आवंटित की जाएंगी। वहीं, चौथे चरण में ट्रेडों के विकल्पों, वरियता में संशोधन प्रक्रिया भी समाप्त हो गई। इससे पहले 30 जुलाई को रिक्त सीटों की सूची चस्पा की गई थी। अब चार अगस्त को मेरिट सूची जारी होने के बाद नौ अगस्त तक दस्तावेजों के सत्यापन के साथ फीस जमा की जाएगी।
राजकीय आईटीआई हथीन में 17 ट्रेड्स में 464 सीटों पर दाखिले होने हैं। अब तक तीन मेरिट सूची आने के बाद मात्र 127 सीटों पर दाखिले हो पाए हैं। तीन चरणों में लगभग 30 प्रतिशत सीटों पर दाखिले होने से कौशल विकास एवं प्रशिक्षण विभाग भी चिंतित है। अब चौथे चरण में दाखिले बढ़ने की उम्मीद है। राजकीय आईटीआई हथीन के प्रधानाचार्य योगेंद्र सिंह ने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में तीन चरणों में 127 छात्रों ने दाखिला लिया है। कुछ ट्रेड ऐसी हैं जिनमें बहुत कम दाखिले हुए हैं। चौथी मेरिट सूची व सीट अलॉटमेंट 04 अगस्त को जारी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन