{"_id":"693bfe8a29b89b0ddf094f49","slug":"sgdfdg-faridabad-news-c-24-1-pal1006-120005-2025-12-12","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: गुरु जी की पाठशाला में छात्र पढाई की जगह कर रहे पाइप से तराई","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: गुरु जी की पाठशाला में छात्र पढाई की जगह कर रहे पाइप से तराई
विज्ञापन
विज्ञापन
- सुजवाड़ी गांव के स्कूल का वीडियो वायरल, बच्चे पानी के पाइप से कर रहे छिड़काव
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिन हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए, उन हाथों में पानी की पाइप है और यह सब शिक्षा के मंदिर में खुले आम हो रहा है। सुजवाड़ी गांव स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्यार्थियों से काम कराया जा रहा है। इस वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था की खामियों को बेनकाब कर दिया है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे पाइप पकड़कर स्कूल परिसर में पानी का छिड़काव करते दिख रहे हैं। विद्यार्थियों से ये काम शिक्षक खुद वहां मौजूद होकर करवा रहे है।
वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से इस तरह का श्रम क्यों कराया जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें रोजाना सफाई और पानी का छिड़काव करना पड़ता है। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बाल अधिकारों और सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। वहां मौजूद शिक्षकों से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण विद्यार्थियों से पानी का छिड़काव करना पड़ रहा है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में कई बार शिक्षक देर से आते हैं या मौजूद ही नहीं रहते। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में कुछ शिक्षक बच्चों के सामने ही तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से इसकी जांच कर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला मेरे संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच करवाई जाएगी। स्थिति सही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
- ममराज रावत, डीईओ, पलवल
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
पलवल। जिन हाथों में किताब और कलम होनी चाहिए, उन हाथों में पानी की पाइप है और यह सब शिक्षा के मंदिर में खुले आम हो रहा है। सुजवाड़ी गांव स्थित राजकीय मॉडल संस्कृति प्राथमिक पाठशाला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विद्यार्थियों से काम कराया जा रहा है। इस वीडियो ने शिक्षा व्यवस्था की खामियों को बेनकाब कर दिया है। वीडियो में छोटे-छोटे बच्चे पाइप पकड़कर स्कूल परिसर में पानी का छिड़काव करते दिख रहे हैं। विद्यार्थियों से ये काम शिक्षक खुद वहां मौजूद होकर करवा रहे है।
वीडियो सामने आने के बाद यह सवाल उठ रहा है कि आखिर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों से इस तरह का श्रम क्यों कराया जा रहा है। विद्यार्थियों ने बताया कि उन्हें रोजाना सफाई और पानी का छिड़काव करना पड़ता है। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन है, बल्कि बाल अधिकारों और सुरक्षा से भी खिलवाड़ है। वहां मौजूद शिक्षकों से बात करनी चाही तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया। एक शिक्षक ने बताया कि स्कूल में सफाईकर्मी मौजूद नहीं होने के कारण विद्यार्थियों से पानी का छिड़काव करना पड़ रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि स्कूल में कई बार शिक्षक देर से आते हैं या मौजूद ही नहीं रहते। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में कुछ शिक्षक बच्चों के सामने ही तंबाकू और सिगरेट का सेवन करते है। अभिभावकों ने शिक्षा विभाग से इसकी जांच कर जिम्मेदार शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
मामला मेरे संज्ञान में आया है। वीडियो की जांच करवाई जाएगी। स्थिति सही पाई गई तो दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। छात्रों की पढ़ाई प्रभावित नहीं होने दी जाएगी।
- ममराज रावत, डीईओ, पलवल