{"_id":"69445ae7840ea288940de457","slug":"the-car-collided-with-the-divider-on-the-highway-and-overturned-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-58194-2025-12-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार पलटी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: हाईवे पर डिवाइडर से टकराई कार पलटी
विज्ञापन
विज्ञापन
कार में दो से तीन लोग थे सवार, अस्पताल में कराया भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। दिल्ली- मथुरा हाईवे पर वाईएमसीए चौक के पास बुधवार रात को एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार का इंजन ऑयल भी सड़क पर फैल गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में दो से तीन लोग सवार थे। बुधवार की रात को कार वाईएमसीए चौक के पास हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने तुरंत कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। पेट्रोलिंग कर्मचारी प्रमोद ने बताया कि सूचना मिलने के करीब 20 मिनट बाद जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तब कार पलटी हुई हालत में थी और आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सीधा कर हाईवे से हटाया गया।
कार के अंदर मिली शराब की बोतल
जांच के दौरान कार के अंदर से बीयर और शराब की बोतल तथा गिलास बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कार सवारों ने शराब का सेवन किया हुआ था और हादसा ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण हुआ है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर फरीदाबाद का बताया जा रहा है।
जांच अधिकारी दिलबाग ने बताया कि अभी उनके शिकायत नहीं आई है। कार जिस मालिक की थी उसने किसी ओर को बेच दी। सभी कार सवारों की हालत ठीक है। उनका उपचार दिल्ली में चल रहा है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
बल्लभगढ़। दिल्ली- मथुरा हाईवे पर वाईएमसीए चौक के पास बुधवार रात को एक कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे में किसी की जान को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद कार का इंजन ऑयल भी सड़क पर फैल गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार में दो से तीन लोग सवार थे। बुधवार की रात को कार वाईएमसीए चौक के पास हाईवे पर बने डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। हादसे के बाद मौजूद लोगों ने तुरंत कार में सवार लोगों को बाहर निकालकर उपचार के लिए बीके अस्पताल पहुंचाया। उसके बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची। पेट्रोलिंग कर्मचारी प्रमोद ने बताया कि सूचना मिलने के करीब 20 मिनट बाद जब टीम घटनास्थल पर पहुंची तब कार पलटी हुई हालत में थी और आसपास कोई भी मौजूद नहीं था। इसके बाद क्रेन की मदद से कार को सीधा कर हाईवे से हटाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार के अंदर मिली शराब की बोतल
जांच के दौरान कार के अंदर से बीयर और शराब की बोतल तथा गिलास बरामद हुए हैं। आशंका जताई जा रही है कि कार सवारों ने शराब का सेवन किया हुआ था और हादसा ड्रिंक एंड ड्राइव के कारण हुआ है। कार का रजिस्ट्रेशन नंबर फरीदाबाद का बताया जा रहा है।
जांच अधिकारी दिलबाग ने बताया कि अभी उनके शिकायत नहीं आई है। कार जिस मालिक की थी उसने किसी ओर को बेच दी। सभी कार सवारों की हालत ठीक है। उनका उपचार दिल्ली में चल रहा है। शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।