{"_id":"69767ae800e83b77270e294a","slug":"the-health-minister-will-hoist-the-tricolor-and-police-contingents-will-march-in-step-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61271-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: स्वास्थ्य मंत्री फहराएंगी तिरंगा, कदम से कदम मिलाएंगी पुलिस की टुकड़ियां","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: स्वास्थ्य मंत्री फहराएंगी तिरंगा, कदम से कदम मिलाएंगी पुलिस की टुकड़ियां
विज्ञापन
विज्ञापन
सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में होगा जिला स्तरीय समारोह, देश की विविधता और एकता का संदेश दिया जाएगा
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। आज जिले में गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मना जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा बीते कई दिनों से की जा रही तैयारियों और फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से जहां एक ओर भारत की सैन्य शक्ति और अनुशासन की झलक देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये देश की विविधता और एकता का संदेश दिया जाएगा।
आज के समारोहों की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके तुरंत बाद मार्च पास्ट का आयोजन होगा, जिसमें हरियाणा पुलिस की पुरुष व महिला टुकड़ियां, हरियाणा होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, भारतीय स्काउट और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियां अपने कदम से कदम मिलाते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देंगी। परेड का नेतृत्व पेशेवर कमांडरों द्वारा किया जाएगा।
यहां होंगे मुख्य आयोजन
आज का सबसे प्रमुख जिला स्तरीय समारोह सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। यहां हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। वे निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगी। इसके साथ ही उप-मंडल स्तर पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड में पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि एनआईटी एक स्थित दशहरा ग्राउंड में बड़खल विधायक धनेश अदलखा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर प्रशासन द्वारा बैठने, पेयजल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यातायात और सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सुरक्षा की दृष्टि से आज फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। एडीजीपी चारु बाली और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें एक महिला कंपनी भी शामिल है। प्रत्येक कंपनी में लगभग 107 जवान नियुक्त हैं, जो अल्प सूचना पर ड्यूटी के लिए तैनात रहते हैं। इन जवानों को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए निरंतर प्रशिक्षण दिया गया हैं। पुलिस लाइन सेक्टर-30 में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने इन कंपनियों को दंगा नियंत्रण के विशेष टिप्स दिए हैं।
सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा
सुबह से ही मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंडों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों के बाहर तैनात किया गया है। अधिकारियों ने आमजन को राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि आज शहर में किसी भी प्रकार का ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया गया है। सभी मुख्य मार्ग खुले रहेंगे ताकि नागरिक बिना किसी बाधा के समारोहों में शामिल हो सकें। डीसी आयुष सिन्हा ने अपील की है कि सभी नागरिक इस राष्ट्रीय उत्सव को शांति और अनुशासन के साथ मनाएं और सुरक्षा जांच में पुलिस का सहयोग करें।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। आज जिले में गणतंत्र दिवस उत्साह और देशभक्ति की भावना के साथ मना जाएगा। जिला प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा बीते कई दिनों से की जा रही तैयारियों और फुल ड्रेस रिहर्सल के बाद आज शहर के अलग-अलग हिस्सों में भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों के माध्यम से जहां एक ओर भारत की सैन्य शक्ति और अनुशासन की झलक देखने को मिलेगी, वहीं दूसरी ओर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिये देश की विविधता और एकता का संदेश दिया जाएगा।
आज के समारोहों की शुरुआत मुख्य अतिथियों द्वारा तिरंगा फहराने और राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके तुरंत बाद मार्च पास्ट का आयोजन होगा, जिसमें हरियाणा पुलिस की पुरुष व महिला टुकड़ियां, हरियाणा होमगार्ड, एनसीसी सीनियर विंग, भारतीय स्काउट और प्रजातंत्र के प्रहरी की टुकड़ियां अपने कदम से कदम मिलाते हुए मुख्य अतिथि को सलामी देंगी। परेड का नेतृत्व पेशेवर कमांडरों द्वारा किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
यहां होंगे मुख्य आयोजन
आज का सबसे प्रमुख जिला स्तरीय समारोह सेक्टर-12 स्थित खेल परिसर में आयोजित किया जाएगा। यहां हरियाणा सरकार की स्वास्थ्य मंत्री आरती राव मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। वे निर्धारित समय पर राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगी और परेड का निरीक्षण कर सलामी लेंगी। इसके साथ ही उप-मंडल स्तर पर भी भव्य कार्यक्रम आयोजित जाएंगे। बल्लभगढ़ स्थित दशहरा ग्राउंड में पूर्व मंत्री व विधायक मूलचंद शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, जबकि एनआईटी एक स्थित दशहरा ग्राउंड में बड़खल विधायक धनेश अदलखा द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। इन सभी स्थानों पर प्रशासन द्वारा बैठने, पेयजल और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
यातायात और सुरक्षा के कड़े प्रबंध
सुरक्षा की दृष्टि से आज फरीदाबाद पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है। एडीजीपी चारु बाली और पुलिस आयुक्त सतेंद्र कुमार गुप्ता के निर्देशानुसार जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कंपनियां तैनात की गई हैं, जिनमें एक महिला कंपनी भी शामिल है। प्रत्येक कंपनी में लगभग 107 जवान नियुक्त हैं, जो अल्प सूचना पर ड्यूटी के लिए तैनात रहते हैं। इन जवानों को विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए निरंतर प्रशिक्षण दिया गया हैं। पुलिस लाइन सेक्टर-30 में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम ने इन कंपनियों को दंगा नियंत्रण के विशेष टिप्स दिए हैं।
सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा
सुबह से ही मेट्रो स्टेशनों, बस स्टैंडों और सार्वजनिक स्थलों पर सघन तलाशी अभियान जारी रहेगा। पुलिस ने साफ किया है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने के लिए ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी प्रमुख चौराहों और कार्यक्रम स्थलों के बाहर तैनात किया गया है। अधिकारियों ने आमजन को राहत देते हुए स्पष्ट किया है कि आज शहर में किसी भी प्रकार का ट्रैफिक डायवर्जन नहीं किया गया है। सभी मुख्य मार्ग खुले रहेंगे ताकि नागरिक बिना किसी बाधा के समारोहों में शामिल हो सकें। डीसी आयुष सिन्हा ने अपील की है कि सभी नागरिक इस राष्ट्रीय उत्सव को शांति और अनुशासन के साथ मनाएं और सुरक्षा जांच में पुलिस का सहयोग करें।