{"_id":"69767f0de8b83de7ee07426f","slug":"two-teams-from-the-district-declared-winners-in-the-national-science-exhibition-faridabad-news-c-26-1-fbd1020-61298-2026-01-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Faridabad News: राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले की दो टीमें विजयी घोषित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Faridabad News: राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी में जिले की दो टीमें विजयी घोषित
विज्ञापन
विज्ञापन
15 से 17 जनवरी तक आयोजित की गई थी प्रदर्शनी
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह प्रदर्शनी 15 से 17 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद और मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रकृति में गणितीय क्रम का प्रवाह और जीवन में जल का महत्व विषय पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। इस मॉडल को विद्यालय की ओर से वर्निका बत्रा और दिविजीत सिंह सोनी ने तैयार कर प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपने मॉडल के माध्यम से प्रकृति में गणित की भूमिका और जीवन में जल के महत्व को सरल तरीके से समझाया, जिसे निर्णायकों ने सराहा।
वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद की टीम ने वरुण नेत्र थीम पर आधारित मॉडल पेश किया। इस मॉडल को गोकर्ण सूरी और राघव अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। छात्रों ने इस विषय पर तकनीक और विज्ञान के उपयोग को प्रभावशाली ढंग से दिखाया, जिससे जल और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को समझने में मदद मिली।
बता दें कि राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र शामिल थे, जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। फरीदाबाद जिले से दूसरी श्रेणी में टीमों का चयन हुआ, जिन्होंने अपने नवाचारी और उपयोगी विज्ञान मॉडलों से निर्णायकों को प्रभावित किया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में देशभर से दोनों श्रेणियों में कुल 28 टीमों को विजेता घोषित किया गया। इस उपलब्धि के बाद दोनों विद्यालयों में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
फरीदाबाद। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी का परिणाम घोषित कर दिया गया है। यह प्रदर्शनी 15 से 17 जनवरी तक आयोजित की गई थी, जिसमें देशभर के विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में जिले से दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद और मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की।
मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने प्रकृति में गणितीय क्रम का प्रवाह और जीवन में जल का महत्व विषय पर आधारित मॉडल प्रस्तुत किया। इस मॉडल को विद्यालय की ओर से वर्निका बत्रा और दिविजीत सिंह सोनी ने तैयार कर प्रस्तुत किया। छात्रों ने अपने मॉडल के माध्यम से प्रकृति में गणित की भूमिका और जीवन में जल के महत्व को सरल तरीके से समझाया, जिसे निर्णायकों ने सराहा।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर फरीदाबाद की टीम ने वरुण नेत्र थीम पर आधारित मॉडल पेश किया। इस मॉडल को गोकर्ण सूरी और राघव अग्रवाल ने प्रस्तुत किया। छात्रों ने इस विषय पर तकनीक और विज्ञान के उपयोग को प्रभावशाली ढंग से दिखाया, जिससे जल और पर्यावरण से जुड़े मुद्दों को समझने में मदद मिली।
बता दें कि राष्ट्रीय विज्ञान प्रदर्शनी को दो श्रेणियों में विभाजित किया गया था। पहली श्रेणी में कक्षा छह से आठवीं तक के छात्र शामिल थे, जबकि दूसरी श्रेणी में कक्षा नौवीं से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। फरीदाबाद जिले से दूसरी श्रेणी में टीमों का चयन हुआ, जिन्होंने अपने नवाचारी और उपयोगी विज्ञान मॉडलों से निर्णायकों को प्रभावित किया।
इस राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी में देशभर से दोनों श्रेणियों में कुल 28 टीमों को विजेता घोषित किया गया। इस उपलब्धि के बाद दोनों विद्यालयों में खुशी का माहौल है। विद्यालय प्रबंधन, शिक्षकों और अभिभावकों ने विद्यार्थियों को इस सफलता के लिए बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।