{"_id":"6650bf20b645a1433706aa2d","slug":"fight-between-two-communities-over-cold-drink-in-hapur-2024-05-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"UP: कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे व हथियारों से किया एक-दूसरे पर वार; 3 घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UP: कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष, लाठी-डंडे व हथियारों से किया एक-दूसरे पर वार; 3 घायल
संवाद न्यूज एजेंसी, हापुड़
Published by: श्याम जी.
Updated Fri, 24 May 2024 09:54 PM IST
सार
हापुड़ जिले के गढ़मुक्तेश्वर में कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो समुदायों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।
विज्ञापन
घटनास्थल पर मौजूद पुलिस
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
गढ़ सर्किल के गांव बहादुरगढ़ में कोल्ड ड्रिंक को लेकर दो समुदाय के युवकों के बीच हुई कहासुनी हो गई। इसके बाद शुक्रवार की देर शाम दोनों समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए, जिनके बीच खूनी संघर्ष हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें गढ़ सीएचसी में भर्ती कराया गया है। एसडीएम और सीओ ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार, गांव में रहने वाला एक युवक बृहस्पतिवार की देर शाम गांव में स्थित एक दुकान से कोल्ड ड्रिंक लेने गया था, जहां उसका दूसरे समुदाय के युवक से विवाद हो गया। उस समय तो मौके पर मौजूद लोगों ने मामला शांत करा दिया, लेकिन शुक्रवार की शाम युवक अपने घर वापस लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के चौराहे पहुंचा तो वहां दूसरे समुदाय के युवक ने उसे रोक लिया और गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए और लाठी-डंडे और धारदार हथियार चल गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
घटना में दोनों पक्षों की तरफ से समीर, मूले और लक्ष्मण घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंच गई। वहीं, एसडीएम साक्षी शर्मा, तहसीलदार सीमा सिंह और सीओ आशुतोष शिवम भी घटनास्थल पर पहुंच गए, जिन्होंने मामले की जानकारी ली। पुलिस को देखकर उपद्रव कर रहे लोग भाग निकले। वहीं, घायलों को एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
सीओ आशुतोष शिवम ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अभी तक किसी पक्ष ने कोई तहरीर नहीं दी है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।