PM Modi AI Video: पीएम मोदी की मां के एआई वीडियो मामले में केस दर्ज, कांग्रेस नेताओं पर कसा शिकंजा
PM Modi AI Video: पीएम नरेंद्र मोदी और उनकी मां का कथित एआई वीडियो साझा करने पर कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शनिवार को पुलिस ने मामला दर्ज किया है। भाजपा कार्यकर्ता संकेत गुप्ता ने पुलिस को शिकायत दी थी।
विस्तार
राजधानी दिल्ली में भाजपा की शिकायत पर पीएम मोदी की मां के कथित एआई वीडियो बनाने के मामले में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज हो गया है। भाजपा दिल्ली चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता ने कांग्रेस नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
Delhi | An FIR has been registered against Indian National Congress leaders for circulating Al/Deepfake video "Maligning and defaming image of Prime Minister Narendra Modi and His Late mothers- gross violation of law, morality, and Women's dignity" through its official social…
विज्ञापन— ANI (@ANI) September 13, 2025विज्ञापन
कांग्रेस नेताओं ने 10 सितंबर को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल आईएनसी बिहार के माध्यम से प्लेटफॉर्म एक्स पर एआई/डीपफेक वीडियो साझा किया था। एआई वीडियो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के ऊपर बनाया गया था। भाजपा दिल्ली चुनाव सेल के संयोजक संकेत गुप्ता द्वारा दर्ज की गई शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 18 (2), 336 (3), 336 (4), 340 (2), 352, 356 (2) और 61 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
भाजपा कार्यकर्ता संकेत गुप्ता ने बीते शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां से जुड़े कथित एआई-जनरेटेड वीडियो को लेकर कांग्रेस और उसके नेताओं के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया था कि यह शिकायत नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज की गई है और फिलहाल मामले की जांच चल रही है। अधिकारी ने बताया था कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई है।
शिकायतकर्ता संकेत गुप्ता ने आरोप लगाया था कि कांग्रेस की बिहार इकाई द्वारा साझा किया गया यह वीडियो प्रधानमंत्री और उनकी दिवंगत मां की छवि को धूमिल करता है। उन्होंने कहा था कि यह सामग्री न सिर्फ कानून और नैतिक मानकों का उल्लंघन है, बल्कि महिलाओं की गरिमा के भी खिलाफ है।
गुप्ता ने अपनी शिकायत में कांग्रेस पार्टी और उसके पदाधिकारियों पर बीएनएस की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज की मांग की थी। साथ ही, उन्होंने संबंधित सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से इस वीडियो को हटाने के निर्देश जारी करने की भी अपील की थी।
ये भी पढ़ें: Delhi Bomb Threat: ताज होटल के बाद मैक्स हॉस्पिटल को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन